यदि होना चाहते हैं परीक्षा में सफल तो इस दिशा में मुंह करके करे पढ़ाई

यदि होना चाहते हैं परीक्षा में सफल तो इस दिशा में मुंह करके करे पढ़ाई

 
.

वास्तु के अनुसार अध्ययन कक्ष यदि घर बड़ा है तो अध्ययन कक्ष को अलग रखकर उचित दिशा में अध्ययन किया जा सकता है, लेकिन यदि घर छोटा है तो अलग से अध्ययन कक्ष बनाना संभव नहीं है। ऐसे में पढ़ने वाले बच्चों के सामने सबसे पहली समस्या आती है कि कहां बैठकर पढ़ाई करें, ताकि वे शांत वातावरण के साथ पढ़ाई में मन लगा सकें। अगर घर के लोग पढ़ाई करते समय शांत रहते हैं तो भी अब सवाल उठता है कि आम जगह पर किस दिशा की ओर मुंह करके पढ़ाई करना शुभ रहेगा।

किस दिशा में मुंह करके बैठे?

आप किसी सामान्य स्थान पर मेज कुर्सी लगाकर बैठ सकते हैं या जमीन पर चटाई बिछाकर पढ़ सकते हैं या तख्त पर बैठ कर पढ़ सकते हैं, लेकिन यह ध्यान रखना चाहिए कि हमेशा पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठें। ऐसा करने से आप पढ़ा हुआ पाठ जल्दी याद कर पाएंगे। छात्रों को कभी भी किसी कमरे के कोने में बैठकर पढ़ाई नहीं करनी चाहिए। कोने में बैठकर पढ़ाई करने से विद्यार्थी की प्रतिभा में निखार नहीं आता। इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि पढ़ते समय आपके कान बालों से ढके नहीं होने चाहिए। कानों को बाल ढकने की स्थिति में भ्रम होगा और मन एकाग्र होने के स्थान पर अधिक भटकेगा।read also:

जानिए पैरों में कुमकुम लगाने के ज्योतिष लाभ ,बढ़ेगा घर में पैसा

एकाग्रता भंग होने वाले छात्रों को ऐसा करना चाहिए

जिन छात्रों की एकाग्रता बहुत जल्दी भंग हो जाती है, उन्हें विद्या की देवी मां सरस्वती का चित्र पूर्व दिशा में अपने अध्ययन कक्ष में लगाना चाहिए और प्रतिदिन पढ़ाई शुरू करने से पहले उनकी तस्वीर को देखकर उन्हें प्रणाम करना चाहिए। अपनी स्टडी टेबल को साफ रखना चाहिए। शतरंज, ताश आदि खेलने की सामग्री मेज पर भूलकर भी न रखें। इन चीजों को रखने से मन भटक सकता है। आप नीम की टहनी को कमरे के गेट पर भी रख सकते हैं, इससे घर में शुद्ध हवा आएगी। साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का भी प्रवाह रहेगा। इन उपायों को करने और पढ़ाई में मेहनत करने से आपको परीक्षा में अवश्य ही अच्छे अंक प्राप्त होंगे।

From Around the web