Diwali Upay 2023: आज छोटी दिवाली पर करें ये 5 आसान उपाय, धन-दौलत की नहीं होगी कमी

12 नवंबर को देशभर में धूमधाम के साथ दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। जीवन में सुख-समृद्धि पाने की कामना के लिए रोशनी के पर्व दीपावली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विशेष रूप से पूजा आराधना करने का विधान होता है। दीपोत्सव का पर्व लगातार पांच दिनों तक चलता है। धनतेरस के साथ दिवाली का 5 दिनों तक चलने वाला पर्व आरंभ हो जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली की रात को मां लक्ष्मी पृथ्वी पर आती हैं और घर-घर जाकर अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं। दिवाली का रात को प्रदोष काल के शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी की आराधना की जाती है। मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना के साथ दिवाली पर कई तरह के उपाय किए जाते हैं ताकि जीवन में तरक्की, सुख-शांति और वैभव बना रहे। दिवाली की रात को आप भी कुछ अचूक और सरल उपाय करके हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा हासिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं दिवाली की रात को कौन-कौन से उपाय बहुत ही कारगर साबित होते हैं।
नरक चतुर्दशी पर करें ये 5 सरल उपाय
1. छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी आज है. इस दिन आप कुछ आसान से उपायों को करके सुख-समृद्धि औक खुशियां पा सकते हैं. ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, छोटी दिवाली की पर सुबह के समय तेल मालिश करने के बाद स्नान कर लेना चाहिए. मान्यता है कि इस तेल में मां लक्ष्मी निवास करती हैं. ऐसे में आप भी तेल मालिश करके स्नन अवश्य करें. इससे देवी मां का आशिर्वाद मिलेगा. सुख-समृद्दि आएगी.
2. छोटी दीपावली की रात यम का दीपक जलाना चाहिए. दक्षिण दिशा में यम का दीपक जलाकर रखें. इससे अकाल मौत का डर दूर हो सकता है. दीपक जलाने के बाद ध्यान दें कि ये तुरंत बुझ ना जाए. इस दिन यम की उपासना की जाती है. शाम में दीपक जलाने से नर्क से मुक्ति मिल सकती है. यमराज की सच्ची श्रद्धाभाव से पूजा करने से नरक से मुक्ति मिल सकती है.
Also read: Festival-season- ऑटो सेक्टर में मची है धूम, 8 से 10 लाख गाड़ियां बिकने की उम्मीद
3. चूंकि, इसे काली चौदस भी कहते हैं, इसलिए इस विशेष दिन मां कालिका की पूजा भी करनी चाहिए. इससे सभी कष्ट, परेशानियां दूर होती हैं. सभी इच्छाओं की पूर्ति माता कालिका करेंगी.
4. यदि धनतेरस के दिन तक आपने घर की साफ-सफाई ना की हो, पुरानी चीजों, फटे कपड़ों, फटे बेकार जूते, फर्नीचर आदि को ना निकाला हो तो छोटी दिवाली पर जरूर इन्हें घर से निकाल देना चाहिए. जिस स्थान पर अंधेरा हो, वहां पर रोशनी जलाकर रखें. इससे माता लक्ष्मी का आगमन आपके घर में जरूर होगा. आपके घर में धन-दौलत की कमी नहीं होगी, बरकत होगी.
5. नरक चतुर्दशी पर रोली, गुलाब के फूल, लाल चंदन की पूजा करके एक लाल रंग के वस्त्र में बांध दें. इसे घर की तिजोरी में रखने से धन की प्राप्ति होती है. अनावश्यक धन खर्च नहीं होता है, धन घर में रुकने लगता है.