Chaitra Navratri - कब से शुरू हो रहे है चैत्र नवरात्रि? जानें मुहूर्त और विधि

नवरात्रि को बहुत पवित्र पर्व माना गया है। साल में 4 नवरात्रि मनाई जाती है जिनमें से दो नवरात्रि गुप्त होती हैं। चार नवरात्रि में से चैत्र और शारदीय नवरात्रि को फलदायक और पूजा के लिए उत्तम माना गया है। आइये जानते हैं चैत्र नवरात्रि की तिथि आरंभ, महत्व, शुभ मुहूर्त, घट स्थापना मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में विस्तार से।
कब है चैत्र नवरात्रि 2023
चैत्र का आरंभ 22 मार्च बुधवार से हो रहा है। इसका समापन 20 अप्रैल गुरुवार को होगा। चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से होगी और 30 मार्च गुरुवार को संपन्न हो जाएगा।
चैत्र नवरात्रि का मुहूर्त
इस साल चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि का शुभारंभ 21 मार्च मंगलवार को रात 10 बजकर 52 मिनट पर हो रहा है। इसका समापन 22 मार्च बुधवार को रात 8 बजकर 20 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि 22 मार्च को ही पड़ेगी।alsoreadLord Krishna - घर में लगी श्री कृष्ण की ये तस्वीरें बदल देंगी आपकी किस्मत
चैत्र नवरात्रि का घट स्थापना मुहूर्त
22 मार्च को स्थापना का मुहूर्त सुबह 8 बजकर 25 मिनट तक है। निर्धारित समय में ही पूजन कर कलश की स्थापना कर लें। पूजा मुहूर्त 22 मार्च को सुबह 6 बजकर 29 मिनट से 7 बजकर 39 मिनट तक मान्य होगा।
चैत्र नवरात्रि की पूजा विधि
चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन सुबह जल्दी स्नान करें। स्वच्छ वस्त्र धारण करें। पूजा का संकल्प लें। एक चौकी लें। चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं और अक्षत एवं पुष्प उस पर रखें। चौकी पर पानी से भरा हुआ कलश रखें। कलश को कलावे से लपेटें और उसके ऊपर आम एवं अशोक के पत्ते रखें।
नारियल को दूसरे लाल कपड़े से लपेट कर कलश पर स्थापित करें। एक मिट्टी का बर्तन लें और उसमें जौ बोएं। इसके बाद दीपक जलाएं और माता रानी की पूजा का शुभारंभ करें। माता को पुष्प चढ़ाएं और माला पहनाएं। दुर्गा सप्तशती स्तोत्र का पाठ करें। माता रानी को भोग लगाएं और उनकी आरती गाएं। आरती के बाद भोग को प्रसाद रूप में खुद भी खाएं और वितरण भी करें।