Chaitra Navratri - चैत्र नवरात्रि में आजमाएं ये उपाय , होगा धन लाभ

Chaitra Navratri - चैत्र नवरात्रि में आजमाएं ये उपाय , होगा धन लाभ

 
n

नवरात्रि साल में 4 बार आती है लेकिन चैत्र और शारदीय नवरात्रि का ही विशेष महत्व है। चैत्र के महीने को हिन्दू पांचांग का पहला महीना भी कहा जाता है। इस साल चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रहे है और इसका समापन 30 मार्च को होगा। आइए जानें कि चैत्र नवरात्रि में धन लाभ के लिए कौन से ज्योतिष उपाय आजमाने चाहिए। 

लौंग कपूर जलाएं 

कपूर जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। चैत्र नवरात्रि के दौरान यदि आप नौ दिनों तक माता की आरती लौंग और कपूर से करती हैं तो आपके जीवन में आर्थिक लाभ हो सकते हैं। 

माता को लाल सिंदूर चढ़ाएं 

उन्हें लाल सिन्दूर चढ़ाएं। आपके लिए धन के योग बनेंगे।  

माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं 

माता लक्ष्मी को चावल की खीर का भोग लगाएं। इस उपाय से आपको धन लाभ तो होगा ही और यदि आपके ऊपर कोई बड़ा कर्ज है तो वो भी दूर हो जाएगा। 

alsoreadChaitra Navratri - इस नवरात्रि पर बन रहा है विशेष योग, इन राशियों को मिलेगा लाभ

आम की लकड़ियों से करें हवन

ऐसा माना जाता है कि यदि आप नवमी तिथि के दिन विधि-विधान के साथ आम की लकड़ी से हवन करती हैं तो इसके धुएं के साथ सभी नकारात्मक शक्तियां बाहर निकल जाती हैं और घर में समृद्धि आती है। 

माता को गुड़हल का फूल चढ़ाएं 

नवरात्रि में माता को गुड़हल के 5 फूल चढ़ाएं और इन फूलों को निकालकर घर के पैसों वाले स्थान पर रखें। आप इन फूलों को घर की तिजोरी या अपने पर्स में रख सकती हैं। इस उपाय से आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी। 

कौड़ी का करें उपाय 

नवरात्रि में कलश स्थापना के साथ माता दुर्गा की मूर्ति या तस्वीर के पीछे की तरफ 7 कौड़ियां रखें और इनमें सिंदूर लगाएं। जिस दिन नवरात्रि पूजन समाप्त हो जाए उस दिन सारी कौड़ियां निकालकर एक पीले कपड़े में बांधें और उसे पैसों के स्थान पर रखें। इस उपाय से आपका रुका हुआ धन भी वापस मिलेगा और धन के मार्ग भी खुलेंगे। 

From Around the web