Chaitra Navratri - इस नवरात्रि पर बन रहा है विशेष योग, इन राशियों को मिलेगा लाभ

Chaitra Navratri - इस नवरात्रि पर बन रहा है विशेष योग, इन राशियों को मिलेगा लाभ

 
n

इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और इसका समापन 30 मार्च को होगा। इस साल चैत्र महीने की नवरात्रि तिथि में कुछ विशेष योग बन रहे हैं। इस विशेष योग का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। आइए जानें राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में। 

मेष राशि 

मेष राशि के जीवन में धन लाभ हो सकता है। रुके हुए काम संपन्न हो सकते हैं। 
उपाय - नवरात्रि में अखंड ज्योति प्रज्वलित करें और दुर्गा सप्तशती का पाठ करें। 

वृषभ राशि 

नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। 
उपाय - नवरात्रि के नौ दिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें। 

मिथुन राशि 

अविवाहित लोगों के लिए विवाह के योग बनेंगे और शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में प्रेम बना रहेगा। 
उपाय -नौ दिनों तक आरती में लौंग और कपूर जलाकर माता दुर्गा की आरती करेंगे तो अवश्य लाभ होगा। 

कर्क राशि 

रुके हुए काम सफलतापूर्वक पूरे होंगे। धन के योग बनेंगे। 
उपाय - माता दुर्गा के पूजन के साथ हनुमान जी का पूजन करें। 

alsoreadChaitra Navratri - कब से शुरू हो रहे है चैत्र नवरात्रि? जानें मुहूर्त और विधि

सिंह राशि 

नौकरी के योग बनेंगे। शादी के प्रस्ताव आ सकते हैं। 
उपाय - नवरात्रि में घट स्थापना करने के साथ शुद्ध देसी घी की अखंड ज्योति प्रज्वलित करें। 

कन्या राशि 

लम्बे समय से चली आ रही बाधाएं दूर होंगी। 
उपाय - कन्या पूजन में 9 कन्याओं और 1 लंगूर को भोज कराएं और उन्हें उपहार दें। 

तुला राशि 

किसी नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है। 
उपाय - दुर्गा कवच का पाठ पूरे नौ दिनों तक करें। 

वृश्चिक राशि 

किसी लंबी बीमारी से छुटकारा पाने के उपाय मिल सकते हैं।  
उपाय - किसी दुर्गा मंदिर में जाकर माता को लाल चुनरी चढ़ाएं। 

मकर राशि 

समय अनुकूल है। सुयोग्य वर मिलने के योग हैं। 
उपाय - अष्टमी तिथि के दिन श्रृंगार की सामग्री और मिठाई माता गौरी को चढ़ाएं। 

कुंभ राशि 

नौकरी में आने वाली बाधाएं दूर होंगी। 
उपाय - माता दुर्गा की नियमित पूजा करें और हनुमान जी को चोला चढ़ाएं। 

मीन राशि 

कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं ,व्यवसाय में सफलता के योग बनेंगे। 
उपाय -घर से बाहर जाते समय दुर्गा कवच का पाठ करें। 

From Around the web