Vastu Tips : घर की दीवारों पर भूलकर भी न लगाएं ऐसी पेंटिंग झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान

हमारे घर में मौजूद चीजों का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है उनका रखरखाव और वास्तु का हमें खास ख्याल रखना बहुत जरुरी होता है क्योकिं इससे हमारी लाइफ पर गहरा असर पड़ता है घरों की सजावट के लिए पेंटिंग लगाना लोगों को खूब पसंद होता है लेकिन घर की दीवारों पर लगाए गई पेंटिंग हमारी लाइफ पर बुरा असर डालती है आज हम आपको बताएंगे की वास्तु के अनुसार किस तरह की पेंटिंग को दीवारों पर नहीं लटकाना चाहिए
लड़ाई झड़गे आपके घर में न हो इसलिए घर में महाभारत की लड़ाई वाली फोटो कभी नहीं लगानी चाहिए ऐसा माना जाता है की ऐसी फोटो लगाने से घर में हमेशा क्लेश होता है
जिस जगह पर पूजा का स्थान हो वहां अपने पूर्वजों की फोटो नहीं लगानी चाहिए ऐसा करने से वास्तु दोष होता है जो आपके लिए अशांति ला सकता है
घर से नेगेटिविटी को दूर करने के लिए कमरे में डूबता सूरज की फोटो कभी नहीं लगानी चाहिए ऐसा करने से आपके घर में नेगेटिविटी घर कर जाती है
घर के क्लेश को दूर करने के लिए घर में कभी हिंसक जानवरों की फोटो कभी न लगाएं ऐसा करने से घर में नेगेटिविटी आती है साथ ही घर में क्लेश बढ़ता है
आपके पास घन नहीं टिक रहा है तो इसका वास्तु से काफी गहरा संबंध होता है अगर घर में बहते पानी की फोटो हो तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए ऐसा माना जाता है की पानी जैसे बहता है वैसे पैसा भी घर से निकलता रहता है