Nag Panchami - आज है नाग पंचमी , शिव योग में करें ये उपाय, कालसर्प और राहुदोष से मिलेगा छुटकारा

नाग पंचमी का त्योहार हर वर्ष सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है इस बार नाग पंचमी का त्योहार 02 अगस्त यानि की आज है नाग पंचमी के दिन किए गए उपाय कालसर्प और राहु दोष की शांति के लिए सबसे उपयुक्त माने जाते है कालसर्प दोष से व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है नाग पंचमी के दिन कालसर्प दोष की पूजा करने पर व्यक्ति को इस दोष से छुटकारा मिलता है
इस बार नाग पंचमी तिथि पर दो शुभ योग बन रहे है नाग पंचमी पर शिव योग और सिद्धि योग बन रहा है शिव योग 02 अगस्त को शाम 06 बजकर 39 मिनट तक रहेगा फिर इसके बाद सिद्धि योग आरंभ हो जाएगा मान्यता है कि शिव योग में शिव उपासना और नाग पंचमी पर नाग देवता की पूजा करने से कुंडली से काल सर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है
नाग पंचमी के दिन कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए पूजा बहुत लाभकारी सिद्ध होती है नाग पंचमी के दिन कालसर्प दोष के निवारण के लिए श्री यंत्र पूजा स्थान पर रखें नाग पंचमी पर नाग मंदिर में दूध चढ़ाएं कांसे की थाली में हलवा बना के बीच में चांदी का सर्प रख के दान करें शिव आराधना करें सवा मीटर नीला वस्त्र,नारियल ,काले तिल,शीशा, सफेद चंदन, काला सफेद कंबल,सरसों का तेल,सात अनाज दान करें सूर्य-चंद्र ग्रहण या नाग पंचमी पर रुद्राभिषेक करवाएं चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा तांबे के पात्र में शहद भर के रखें पूजा के बाद विसर्जित कर दें
नाग पंचमी तिथि 2022
सावन पंचमी तिथि का प्रारंभ- 02 अगस्त,मंगलवार सुबह 5 बजकर 14 मिनट से
नाग पंचमी पूजा मुहूर्त- 02 अगस्त, सुबह 06 बजकर 06 मिनट से 8 बजकर 42 मिनट तक
पंचमी तिथि का समापन- 03 अगस्त, बुधवार सुबह 5 बजकर 42 मिनट पर