वास्तु शास्त्र के अनुसार इस पौधे को घर में लगाने से धन की आवृत्ति होती है

वास्तु शास्त्र के अनुसार इस पौधे को घर में लगाने से धन की आवृत्ति होती है

 
.

जैसा कि आप सभी जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार हर एक पौधे की एक अलग ही अहमियत होती है। हिंदू धर्म में घर में सुख शांति समृद्धि के लिए लोग वास्तु शास्त्र का सहारा लेते हैं। ऐसा माना जाता है कि यह वास्तु शास्त्र द्वारा बताए गए उपायों से परेशानियां कम होती है। ऐसे ही वास्तु शास्त्र के अनुसार कई पौधे ऐसे भी होते हैं जिन्हें लगाने से घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इन्हीं पौधो में से एक क्रासुला का पौधा माना गया है। आज इसलिए के जरिए हम आपको क्रासुला के पौधे के बारे में बताएंगे और यह भी बताएंगे कि इसे किस तरह से इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

घर में लगाएं कुबेराक्षी यानी क्रासुला का पौधा, दूर होगी निगेटिव एनर्जी और  पैसों की समस्या | Planting Kuberakshi aka the plant of crassula at home may  remove negative energy and solve

कहा जाता है कि क्रासुला का पौधा घर या ऑफिस में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है। इसका असर मनी प्लांट से भी ज्यादा चमत्कारी माना जाता है। यह पौधा लगाने से घर में धन की कभी कभी भी नहीं होती है। कहा जाता है कि पूरा सुला का पौधा बेहद लाभकारी होता है। इस पौधे को घर में लगाने से आर्थिक समस्याएं कम हो जाती है और साथ ही घर में धन की कभी भी कमी महसूस नहीं होती है। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि चीन के वास्तु शास्त्र फेंगशुई में भी इस पौधे का जिक्र किया गया है।

चीन के वास्तु शास्त्र में भी यही बताया गया है कि यह पौधा घर में लगाने से आप हम को अपनी तरफ खींचते हैं। इस पौधे को लगाने से नौकरी में जल्द से जल्द प्रमोशन मिलता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक इस पौधे को घर के दरवाजे के दाहिने तरफ में ही लगाना चाहिए। ऐसा भी कहा गया है कि आप इस पौधे को अपनी ऑफिस की टेबल पर भी रख सकते हैं।

Vastu Tips For Plants Crassula Plant Will Help You To Full Your Locker |  Vastu Tips For Plants: अगर हाथ में नहीं टिकता पैसा तो घर में लगा लें ये  प्लांट, धन

इस पौधे को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर में धन की कमी होने लगती है। इस पौधे के ऐसे कई नाम है जिनके नाम से ही पौधे का पता लगाया जा सकता है। यह पौधा फ्रेंडशिप ट्री,मानी ट्री , जेड प्लांट, लकी प्लांट के नाम से भी जाना जाता है।

From Around the web