Train Ticket Cancellation Charges:- जान ले ट्रेन टिकट कैंसलेशन के ये नियम, वरना होगा बड़ा नुकसान

Train Ticket Cancellation Charges:- जान ले ट्रेन टिकट कैंसलेशन के ये नियम, वरना होगा बड़ा नुकसान

 
tt

जब भी बात सफर की आती है तो ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं। ट्रेन में यात्रा करने से लंबा सफर भी छोटा हो जाता है। कई तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं। लेकिन बस में ऐसा नहीं होता है। हमें ट्रैन बस से ज्यादा सुविधाएं प्रदान करती है। 

ट्रेन में यात्रा करने के लिए लोगों को टिकट लेना पड़ता है। कई लोग प्लेटफार्म पर जाकर टिकट काउंटर्स से टिकट खरीदते हैं तो कुछ लोग ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करवाते हैं। लेकिन कई बार देखा जाता है कि किसी कारणवश अचानक से ट्रेन टिकट कैंसिल करवाना पड़ जाता है। लोगों के टिकट के काफी पैसे कट जाते हैं। ये जानना जरूरी है कि ट्रेन टिकट को कैंसिल करवाने पर कितने पैसे कट जाते हैं।

चार्ट बनने से पहले कितना कटता है चार्ज:-

अगर 48 घंटे पहले आप टिकट कैंसिल करते हैं तो फर्स्ट/एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 240 रुपये, एसी 2 टियर/फर्स्ट क्लास के लिए 200 रुपये, एसी 3 टियर/एसी चेयर कार/एसी 3 इकोनॉमी के लिए 180 रुपये, स्लीपर के लिए 120 रुपये और सेकंड क्लास के लिए 80 रुपये कैंसिलेशन चार्ज देना पड़ता है।alsoreadMost Beautiful Villages :- ये हैं दुनिया के 5 खूबसूरत गांव, एक बार जरूर जाएं घूमने

अगर आप निर्धारित डिपार्चर से 12 घंटे पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपका कैंसिलेशन चार्ज न्यूनतम प्लैट रेट के किराए का 25% होगा। 12 घंटे से कम और 4 घंटे पहले तक किराए पर 50% का कैंसिलेशन चार्ज लगेगा।

तत्काल टिकट पर कितना कैंसिलेशन चार्ज?

अगर आप कंफर्म तत्काल टिकट को रद्द करते हैं तो आपको किसी भी तरह का कोई रिफंड नहीं मिलता है। अगर वेटिंग लिस्ट वाली तत्काल टिकट को कैंसिल किया जाता है तो इस पर चार्ज कटता है। तत्काल ई-टिकट को आंशिक रूप से  कैंसिल करने की अनुमति होती है।

From Around the web