Train-coach-bogie-booking - शादी के लिए कितने महीने पहले करानी होगी बुकिंग, क्या है बुक करने का प्रोसेस , जाने

शादी एक ऐसा फंक्शन है जिसे सब लोग साथ में काफी एन्जॉय करते हैं। आजकल शादी को लेकर ऐसा ट्रेंड बन गया है कि लड़का-लड़की वाले एक ही जगह पर शादी के सारे फंक्शन एक साथ करते हैं। ऐसे में सबके लिए एक साथ बुकिंग कराना मुश्किल हो जाता है। आज आपकी इस मुश्किल को आसान करते हैं और बताते हैं कि किस तरह फैमिली फंक्शन या ग्रुप ट्रिप के लिए आप कोच या ट्रेन आसानी से बुक कर सकते हैं।
क्या शादी, बारात या ट्रिप के लिए कोच बुक कराने का प्रोसेस आम रजिर्वेशन प्रोसेस से अलग है?
अगर पूरी बारात ट्रेन से जा रही है तो इसे नॉर्मल IRCTC की वेबसाइट से बुक नहीं करवा सकते। इसके लिए IRCTC की अलग वेबसाइट है। इस तरह से बुकिंग ना कराने में अलग-अलग सीट या अलग-अलग कोच में बुकिंग होती है। जिससे शादी की बारात हो या ट्रिप उसका मजा खराब हो जाता है। शादी के सीजन में बल्क में रिजर्वेशन टिकट मिलने में भी परेशानी होती है।
IRCTC की इस वेबसाइट का नाम क्या है? क्या इससे हर क्लास की टिकट बुक हो सकती है?
IRCTC के फुल टैरिफ रेट यानी FTR सर्विस से इस तरह की बुकिंग होती है। इसमें आप फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 2 कम 3 टियर, एसी चेयर कार, स्लीपर, एसी सैलून, सेकंड सीटिंग जैसे कोच आराम से बुक कर सकते हैं। यहां आपको यात्रा की डेट, समय, दिन, यात्रियों की संख्या, रूट और डेस्टिनेशन की जानकारी देनी होगी।
ट्रेन बुक करने के लिए कितने समय पहले बुकिंग करा लेना चाहिए?
शादी की तारीख या ग्रुप ट्रिप से कम से कम 1 से 6 महीने पहले इस तरह की बुकिंग करानी होगी।
एक कोच या पूरी ट्रेन बुक करने में कितना खर्चा आएगा?
कोच के लिए 50,000 रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करना होता है। ट्रेन में 18 कोच होते हैं। जिसे पूरी ट्रेन की बुक करनी है उसे 9 लाख रुपए का सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करना होगा।