IRCTC Tour Package: IRCTC लेकर आया नया उपहार, बेहद सस्ते में करें श्रीलंका का टूर

IRCTC Tour Package: IRCTC लेकर आया नया उपहार, बेहद सस्ते में करें श्रीलंका का टूर

 
p

अगर आप बेहद कम पैसों में श्रीलंका घूमना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए एक नया टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में यात्रियों को श्रीलंका की यात्रा कराई जाएगी। IRCTCT का ये स्पेशल टूर पैकेज 7 दिन और 6 रातों का है, जिसकी शुरुआत लखनऊ से होगी।

कहां-कहां घूमने का मौका

IRCTC के इस रामायण टूर पैकेज के तहत आपको श्रीलंका की कई जगहों पर घुमाया जाएगा। इनमें कोलंबो के अलावा, दाम्बुला, केनेडी, नुवारा इलिया आदि शामिल हैं। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम श्रीलंका : द रामायण सागा है।

कब से कब तक होगी यात्रा

इस टूर पैकेज में यात्रियों को 21 से 27 और 22 से 28 सितंबर के बीच श्रीलंका घुमाया जाएगा। यह एक एयर टूर पैकेज है जिसमें यात्रियों की लखनऊ से चेन्नई और फिर चेन्नई से कोलंबो की यात्रा फ्लाइट से होगी।

टूर के दौरान कितना होगा किराया?

इस टूर पैकेज में अगर कोई व्यक्ति अकेले जाना चाहता है तो उसका कुल खर्च 80,500 रुपये होगा। अगर दो लोग हैं तो 65,400 रुपए प्रति व्यक्ति खर्चा आएगा। अगर तीन लोग हैं, तो 63,600 रुपये प्रति व्यक्ति लगेगा। इस पैकेज में यात्रियों को हर एक जगह 3 स्टार होटल में ठहराया जाएगा, जहां ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी।

alsoreadJokes: चिंटू और मिंटू की बातें जानकर हो जाएंगे हंस-हंस कर लोटपोट, पढ़िए मजेदार चुटकुले

सिर्फ 9500 में वैष्णो देवी की यात्रा

इसके अलावा IRCTC रेल द्वारा श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा की यात्रा भी करा रहा है। इस पैकेज में कटरा के अलावा शिवखोड़ी और पटनी टॉप भी घुमाया जाएगा। 5 रात और 6 दिन के इस टूर पैकेज का खर्च प्रति व्यक्ति 9500 रुपए है। इस टूर के लिए बोर्डिंग और डि-बोर्डिंग स्टेशन जामनगर, राजकोट, सुरेन्द्र नगर, अहमदाबाद, नाडियाद, आणंद, छायापुरी (वडोदरा), रतलाम, नागदा और कोटा हैं। इस टूर पैकेज के लिए 9321901849, 9321901851 और 9321901852 पर संपर्क किया जा सकता है।

From Around the web