Foreign Tourism - यहाँ एयरपोर्ट पर उतरते ही मिलेंगे 54,500 रुपये, भारतीयों के घूमने के लिए किया खास इंतजाम

घूमना किसे पसंद नहीं है। महंगाई और रोजमर्रा की जरूरतें इतनी हैं कि घूमने-फिरने का खर्च निकल ही नहीं पाता। ताइवान ने देश में घूमने आने वालों को 14 हजार रुपये देना का प्लान बनाया है। इसके लिए पर्यटकों को कुछ करना भी नहीं पड़ता। इंडियन टूरिस्ट के लिए एयरपोर्ट पर ही खास इंतजाम किए गए हैं।
इतने रुपए मिलेंगे
कोविड की वजह से पूरी दुनिया लंबे समय तक घरों में कैद रही है। हांगकांग और ताइवान जैसे देशों की अर्थव्यवस्था टूरिज्म पर निर्भर करती है। इसीलिए ताइवान सरकार ने ऐलान किया है कि उसके देश में घूमने आने वाले हर टूरिस्ट को 165 डॉलर यानि 13,600 रुपये दिए जाएंगे। ग्रुप में घूमने आने वाले पर्यटकों को 658 डॉलर यानी 54,500 रुपये मिलेंगे।
5 लाख टूरिस्ट को मिलेगा कैश
टूरिस्ट को ये पैसे डिजिटल रूप में दिए जाएंगे। सरकार ने अभी यह नहीं बताया है कि इस स्कीम को कब और कैसे शुरू किया जाएगा। इसे लकी ड्रॉ या एयरलाइंस के जरिये टूरिस्ट तक पहुंचाया जाएगा। हांगकांग ने भी फरवरी की शुरुआत में कुछ इसी तरह का ऑफर दिया था। यहां आने वाले 5 लाख टूरिस्ट को फ्री एयर टिकट देने की घोषणा हुई थी।
कहां खर्च कर सकेंगे पैसा
डिजिटल फॉर्म में दिए गए इन पैसों का इस्तेमाल टूरिस्ट होटल बुक करने, टैक्सी-कैब और अन्य ट्रैवलिंग खर्चों में कर सकेंगे। ताइवान ने कोरोना से प्रभावित टूरिज्म सेक्टर को वापस पटरी पर लाने के लिए करीब 1 लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज दिया है।alsoreadअब खुद ही करनी होगी हज यात्रियों को सऊदी रियाल की व्यवस्था,जाने सभी जानकारी
इंडियन टूरिस्ट कैसे उठाएं फायदा
-भारतीय पासपोर्ट धारकों को ताइवान घूमने के लिए एडवांस में वीजा अप्लाई करना होगा, जो रिपब्लिक ऑफ चाइना (ROC) के तहत अप्लाई किया जाएगा।
-आवेदक को ताइवान में रुकने का कारण, आने-जाने का फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग, बैंक स्टेटमेंट और विजिटर वीजा के केस में इनविटेशन लेटर दिखाना होगा।
-अगर भारतीय टूरिस्ट ग्रुप में ताइवान जाते हैं तो वे ई-वीजा के लिए अप्लाई के पात्र होंगे।
-भारतीयों के अलावा कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, जापान, न्यूजीलैंड, अमेरिका और यूके के टूरिस्ट को भी ई-वीजा अप्लाई करने की छूट रहेगी।