Bharat Gaurav Train:- दिल्ली से नॉर्थ ईस्ट तक चलेगी ये खास ट्रेन, जानिए फीचर्स और किराया

भारतीय रेलवे दिल्ली और नॉर्थ ईस्ट के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू करने जा रही है। भारत गौरव ट्रेन की शुरूआत 21 मार्च 2023 से होगी। इस ट्रेन में आप 15 दिनों तक नॉर्थ ईस्ट के खूबसूरत जगहों को देख सकेंगे। इस यात्रा के दौरान ट्रेन से सफर, होटल में स्टे आदि शामिल है।
14 रात और 15 दिनों के सफर के दौरान असम में गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट और काजीरंगा, त्रिपुरा में उनाकोटि, अगरतला और उदयपुर, नागालैंड में दीमापुर और कोहिमा और मेघालय में शिलांग और चेरापूंजी को कवर किया जाएगा। इस पूरे टूर में ट्रेन से करीब 5800 किलोमीटर का सफर तय होगा।
बेहतरीन सुविधाओं से लैस है भारत गौरव ट्रेन
इस डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में 2 डाइनिंग रेस्टोरेंट, एक कंटेम्परेरी किचन, कोचों में शॉवर क्यूबिकल्स, सेंसर आधारित वॉशरूम फंक्शंस, फुट मसाजर और एक मिनी लाइब्रेरी सहित कई अद्भुत सुविधाएं हैं। इस ट्रेन में एसी-I और एसी-II कोच हैं. ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, इलेक्ट्रॉनिक तिजोरियां और प्रत्येक कोच के लिए नियुक्त सुरक्षा गार्ड जैसी सुविधाएं भी हैं।
EMI के लिए पेटीएम और रेजरपे पेमेंट गेटवे के साथ करार
इस पर्यटक पैकेज को ज्यादा आकर्षक और किफायती बनाने के लिए आईआरसीटीसी ने पेटीएम और रेजरपे पेमेंट गेटवे के साथ करार किया है। इस पैसे को ईएमआई में भी चुकाया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जा सकते हैं। इस वेब पोर्टल पर बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ऑनलाइन उपलब्ध है।
alsoreadBeautiful-hotels-in-jaipur - जयपुर के ये होटल्स नहीं है किसी महल से कम , और किराया भी है कम
कितना है किराया
15 दिवसीय इस ट्रेन यात्रा का पैकेज प्रति व्यक्ति 1,06,990 रुपये से शुरू होगा। एसी 2 टियर में किराया 1,06,990 रुपये प्रति व्यक्ति, एसी 1 (केबिन) के लिए किराया 1,31,990 रुपये प्रति व्यक्ति और एसी 1 (कपल) के लिए किराया 1,49,290 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है। इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, एसी होटलों में नाइट स्टे और खाना-पीना शामिल है।