Railway Ticket - क्या है GNWL, RLWL और PQWL वेटिंग ? कब टिकट होगा कन्फर्म?

यह जानना जरूरी है कि यह वेटिंग लिस्ट क्या है और यह कितने तरह का होता है। किस वेटिंग टिकट के कंफर्म होने का चांस ज्यादा रहता है। आज हम अलग-अलग तरह के वेटिंग टिकट के बारे में बता रहे हैं जिससे कि आप वेटिंग टिकट बुक कराते समय ही सही-सही अनुमान लगा सकें कि आपका टिकट कंफर्म होगा या नहीं?
इतने तरह की होती है वेटिंग टिकट
भारतीय रेलवे कई तरह के वेटिंग टिकट जारी करती है। इसमें GNWL, RLWL, PQWL, RLGN, RSWL जैसे कई तरह के वेटिंग टिकट शामिल हैं। इन सभी वेटिंग टिकट के मायने अलग होते हैं और इनके कंफर्म होने के चांस भी इसी से तय होते हैं।
क्या होता है GNWL टिकट
GNWL का मतलब है जनरल वेटिंग लिस्ट। यह वेटिंग टिकट उस वक्त जारी किया जाता है जब आप ट्रेन के ओरिजिन स्टेशन से यात्रा शुरू कर रहे होते हैं। जैसे अगर कोई ट्रेन हावड़ा से चलकर दिल्ली आती है तो उसमें हावड़ा से टिकट लेने पर आपको जनरल वेटिंग लिस्ट मिलेगा। अगर आप उसी ट्रेन में पटना से टिकट लेते हैं तो आपको जनरल वेटिंग नहीं मिलेगा। यह सबसे कॉमन वेटिंग लिस्ट होता है। इस वेटिंग लिस्ट के कंफर्म होने का चांस सबसे ज्यादा होता है।
क्या होता है RLWL?
RLWL का मतलब होता है रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट। यह वेटिंग लिस्ट ट्रेन के शुरू और गंतव्य स्टेशन के बीच के स्टेशनों से जारी किया जाता है जैसे हवाड़ा से दिल्ली की ट्रेन में अगर कोई व्यक्ति पटना से टिकट लेता है तो उसे RLWL वेटिंग टिकट मिलेगा। इस तरह के वेटिंग लिस्ट के कंफर्म होने के चांस GNWL की तुलना में कम होते हैं।alsoreadNilgiri express - साइकिल से भी धीरे चलती है ये ट्रेन, कराती है जन्नत की सैर
PQWL के मायने
PQWL का मतलब पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट होता है। यह टिकट ट्रेन रूट के बीच छोटे स्टेशनों से वेटिंग टिकट लेने पर मिलता है। उदाहरण के लिए अगर आप दिल्ली से भुसावल के बीच चलने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन में विदिशा से भुसावल के लिए टिकट लेते हैं तो हो सकता है कि आपको वहां PQWL वेटिंग मिले। इस वेटिंग टिकट के भी कंफर्म होने का चांस काफी कम रहता है।
TQWL कब जारी किया जाता है
TQWL का मतलब तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट है। जब आप तत्काल टिकट बुक कराते हैं और आपको कंफर्म टिकट नहीं मिलता है तो रेलवे इस तरह का वेटिंग टिकट जारी करता है। इसके भी कंफर्म होने के चांस बहुत कम होते हैं।