नवम्बर में पार्टनर के साथ इन रोमांटिक जगहों पर जाएं घूमने , नहीं करेगा वापिस लौटने का मन

नवम्बर में पार्टनर के साथ इन रोमांटिक जगहों पर जाएं घूमने , नहीं करेगा वापिस लौटने का मन

 
p

नवम्बर का महीना एक ऐसा समय होता है जब भारत के हर हिस्से में बारिश का मौसम खत्म हो चुका होता है और सर्दियों का मौसम शुरू हो जाता है। इस समय पहाड़ी जगहों से लेकर मैदानी और रेगिस्तान वाली जगहों पर भी हल्की-हल्की सर्दियां शुरू होने लगती हैं। इस मौसम को रोमांटिक मौसम के नाम से भी जाना जाता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी जगह लेके आएं हैं जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं। 

मसूरी 

m

हसीन वादियों का नाम सुनते ही मसूरी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। यह एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां सबसे अधिक कपल्स घूमने के लिए आते हैं। नवम्बर के महीने में यहां का मौसम एकदम रोमांटिक होता है। मसूरी में आप लाल टिब्बा, गन हिल और केम्प्टी फॉल्स के अलावा अन्य कई रोमांटिक जगहों पर पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।

भरतपुर 

b

नवम्बर के समय यहां का मौसम एकदम सुहावना होता है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ ऐतिहासिक जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप भरतपुर जा सकते हैं। भरतपुर में आप लोहागढ़ किला, लक्ष्मण मंदिर और भरतपुर पैलेस के साथ-साथ केवलादेव नेशनल पार्क जैसी जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।

ओरछा 

o

नवम्बर के महीने में इस शहर का मौसम काफी सुहावना होता है। सिर्फ यहां घूमते रहने का मन करता है। ओरछा में आप एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। ओरछा में सड़क किनारे मिलने वाले स्ट्रीट फूड्स का स्वाद चखना न भूलें। ओरछा में आप ओरछा फोर्ट, राजा महल और चतुर्भुज मंदिर जैसी बेहतरीन जगहों पर पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।

From Around the web