Train Tips: रेलवे में कभी भी न लेकर जाएं ये 3 चीजें, वरना हो जाएगी जेल

Train Tips: रेलवे में कभी भी न लेकर जाएं ये 3 चीजें, वरना हो जाएगी जेल

 
t

ट्रिप की प्लानिंग करने से पहले हम पैकिंग के दौरान हर जरूरी सामान रखने की कोशिश करते हैं। अगर लंबा ट्रिप है तो उस हिसाब से पैकिंग करते हैं और अगर छोटा ट्रिप है तो उस हिसाब से। लेकिन जरूरत से ज्यादा सामान रखने पर जिस तरह से फ्लाइट में रोक दिया जाता है उसी तरह ट्रेन में भी फालतू का सामान ले जाने पर आपको टोका जा सकता है या फिर आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है। चलिए आपको उन चीजों के बारे में बताते हैं।

पटाखे

c

कई बार लोग पटाखे ट्रेन में लेकर चल देते हैं। दिवाली के समय पटाखों को अपने साथ ले जाना एकदम मना होता है। ट्रेन में ऐसी कई चीजों को आप बिल्कुल भी नहीं ले जा सकते जो विस्फोट हो। वहां बैठे लोगों व ट्रेन को नुकसान पहुंच सकता है । मना करने के बाद भी अगर आप अपने साथ पटाखे लेकर जाते हैं तो आपको जेल भी हो सकती है। अगली बार से ध्यान रखें अपने साथ पटाखे न लेकर जाएं।

स्टोव और सिलेंडर

s

कई लोग स्टोव और सिलेंडर अपने साथ ले जाते हैं। रेलवे इन चीजों के साथ यात्रा करने की अनुमति नहीं देता है । अगर आप इन चीजों को ट्रेन में छुपाकर ले जाते हैं या फिर पकड़े जाते हैं तो आपको जेल हो सकती है। इसके लिए पहले से अनुमति लेनी होगी। इसके बाद ही आप खाली सिलेंडर ले जा सकते हैं।also read:-Travel - सिक्किम की इन जगहों पर बर्फबारी किसी जन्नत से कम नहीं, पहुंचें घूमने

तेजाब

a

तेजाब ट्रेन में नहीं ले जा सकते। कई यात्री इसे बोतल में छुपाकर ले जाते हैं। अगर आप पकड़े जाते हैं तो आपको जेल भी हो सकती है। साथ ही आप पर जुर्माना भी लग सकता है। आपको रेलवे धारा 164 के तहत सजा दे सकती है। साथ ही आप पर 1 हजार रुपए जुर्माना या तीन साल की सजा भी हो सकती है।

From Around the web