सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं कर्नाटक की ये खूबसूरत जगहें

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं कर्नाटक की ये खूबसूरत जगहें

 
p

1 नवंबर 1956 को कर्नाटक राज्य का गठन हुआ पहले यह मैसूर नाम से प्रसिद्ध था लेकिन 1973 में इसका नाम कर्नाटक कर दिया गया यह समुद्री तट के किनारे बसा हुआ है कर्नाटक का अर्थ काली और ऊंची भूमि प्रदेश है कर्नाटक में काली मिट्टी अधिक पाई जाती है इसलिए कर्नाटक को काला प्रदेश कहा जाता है 

यह ऊंची पहाड़ियों खूबसूरत वन और समुद्री तट के लिए जाना जाता है हर साल काफी पर्यटक घूमने के लिए कर्नाटक आते हैं अगर आप सितंबर महीने में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कर्नाटक की इन खूबसूरत जगहों पर जरूर जाएं

जोग जलप्रपात

j

यह दूसरा सबसे ऊँचा जलप्रपात है इसका उद्गम शरावती नदी से होता है जोग जलप्रपात 253 मीटर ऊंचाई से नीचे गिरता है अगर आप जोग जलप्रपात के सतह पर पहुंचने में कामयाब हो जाते हैं तो यहाँ आपको और भी बेहद खूबसूरत दृश्य देखने को मिलेंगे 

बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान

b

बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान में खूब सारी चिड़िया और जीव हैं अगर आप नेचर लवर हैं तो बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान की सैर जरूर करें

नंदी हिल्स

n

अगर आप हिल स्टेशन घूमना चाहते हैं तो नंदी हिल जा सकते हैं ये बेंगलुरु के पूर्व में स्थित है नंदी हिल्स पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है पिकनिक सेलिब्रेशन के लिए नंदी हिल्स बेस्ट डेस्टिनेशन है नंदी हिल से सूर्योदय का नजारा देखना बेहद खूबसूरत लगता है

From Around the web