कहीं आम की टोकरी तो कहीं विशाल गिटार- दुनिया भर में मौजूद है ऐसी अनोखी इमारतें

दुनियाभर में हाईराइज बिल्डिंग्स की संख्या बढ़ रही हैं। पिछले कई सालों से इन्हें आकार देने के लिए खासी मशक्कत करना पड़ रही है।दुनिया में ऐसी कई बिल्डिंग हैं जो अपने खास आकार के कारण चौंकाती हैं। चीन का मितान-टी म्यूयिजम (Meitan Tea Museum) और फ्लोरिडा का सेमिनॉल हार्ड रॉक होटल (Seminole Hard Rock Hotel) इसका उदाहरण है। ओहियो के नोवार्क शहर में बनी लकड़ी की टोकरी जैसी एक इमारत पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहती है। इसे ऐसा बनाने की भी एक खास वजह रही है।
दरअसल, यह जिस कंपनी का हेडक्वार्टर है वो कभी लकड़ी की टोकरी बनाने वाली कंपनी रही है।अमेरिका के मिस्सौरी में बनी कैनसस सिटी पब्लिक लाइब्रेरी स्थित है। किताबों के आकार में बनी लाइब्रेरी को बाहर से देखने पर ऐसा लगता है कि यहां बड़े आकार की किताबें रखी हुई हैं। 25 फीट ऊंची इस लाइब्रेरी को 22 किताबों से भव्य रूप से आकार दिया गया है।चीन मैं मौजूद मितान टी म्यूजियम केतली के रूप में दिखाई देता है। इस इमारत की ऊंचाई 73.8 मीटर है।
5 हजार वर्ग मीटर में फैली यह दुनिया की सबसे बड़ी चायदानी के आकार की इमारत है। इसके ठीक बगल में एक विशाल कप भी बना है। चौंकाने वाली बात है कि इसे बहुमंजिला इमारत पर बनाया गया है।फ्लोरिडा के हॉलीवुड में बना सेमिनॉल हार्ड रॉक नामक एक होटल है, जिसे गिटार के आकार में बनाया गया है। 36 मंजिला इस होटल में कसीनों समेत 638 कमरे, सुइट और एंटरटेनमेन साइट भी है। इसमें 7 हजार लोग आ सकते हैं।
450 ऊंचे इस होटल को 2014 में बनाया गया था।यदि आप भी इन शहरों में जाकर अनोखी इमारतों का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आप इन शहरों में जाकर इन इमारतों को देखकर एक मनोरंजक दूर कर सकते हैं।