नवरात्रि के दिनों में इन जगहों पर घूमने जरूर जाए, आप पर बरसेगी मां दुर्गा की कृपा

नवरात्रि के दिनों में इन जगहों पर घूमने जरूर जाए, आप पर बरसेगी मां दुर्गा की कृपा

 
.

मां दुर्गा प्राचीन काल से हिंदू धर्म में सबसे अधिक पूजनीय देवीयों में से एक हैं। अन्य दिनों में मां दुर्गा के भक्त पूजा जरूर करते हैं, लेकिन जब नवरात्रि का समय आता है तो भक्तों में एक अलग तरह की ऊर्जा उत्पन्न होती है।नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के भक्त पूजा, रामलीला आदि कार्यक्रमों को देखने के लिए देश के विभिन्न राज्यों में घूमने आते हैं।अगर आप भी नवरात्रि में कुछ बेहतरीन जगहों पर जाने का प्लान कर रहे हैं और मां दुर्गा के दर्शन करना चाहते हैं तो इन जगहों पर जरूर जाएं।

 

नवरात्रि के पवित्र दिनों में घूमने के लिए किसी जगह का जिक्र आता है तो सबसे पहले तो कोलकाता शहर का नाम जरूर लिया जाता है। यहां नवरात्रि में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी सैलानी घूमने पहुंचते हैं। कोलकाता में दुर्गा पूजा देखने और भक्ति करने के लिए बागबाजार दुर्गा पंडाली,Bandumahal Club,श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब,संतोष मित्र स्क्वायर पर जरूर जाएं। अगर आप नवरात्रि के दौरान दुर्गा पूजा, डांडिया और गरबा का भव्य नजारा देखना चाहते हैं तो एक बार अहमदाबाद जरूर जाएं। कहा जाता है कि यहां अलग-अलग पूजा पंडालों में पूरे नौ दिनों तक इस नृत्य का आयोजन किया जाता है।

 

आप डांडिया या गरबा में भी हिस्सा ले सकते हैं। दुर्गा पूजा देखने और भक्ति करने के लिए मिर्ची रॉक एन ढोल जीएमडीसी ग्राउंड में गरबा,स्ट्रीट (शेरी) अहमदाबाद का गरबा और श्री माता वैष्णोदेवी तीर्थधाम जरूर जाएं। भारत की राजधानी दिल्ली भी नवरात्रि के पवित्र दिनों में घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है। नवरात्रि के दिनों में दिल्ली के अलग-अलग दुर्गा मंदिरों का अलग ही नजारा होता है। यहां स्थित मंदिरों में गरबा और डांडिया से लेकर विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।

 

दुर्गा पूजा देखने और भक्ति करने के लिए दिल्ली के कालका जी मंदिर श्री शीतला माता मंदिर Chhatarpur Temple योगमाया मंदिर पर अवश्य जाएं। भारत में और भी कई राज्य हैं जहां आप नवरात्रि के दौरान घूम सकते हैं। छत्तीसगढ़ में आप आदिवासी तरीके से पूजा देख सकते हैं। बिहार में आप पटना, गया या मधुबनी जैसे शहरों में जा सकते हैं।उत्तर प्रदेश में आप शैलपुत्री मंदिर (वाराणसी), तारकुलहा देवी मंदिर (गोरखपुर) आदि के दर्शन किए जा सकते हैं।

From Around the web