इन देशों में भी बोली जाती है हिंदी, घूमने का बनाया जा सकता है प्लान

इन देशों में भी बोली जाती है हिंदी, घूमने का बनाया जा सकता है प्लान

 
p

भारत में कई तरह की भाषा बोली जाती है भारत के हिंदी भाषी लोगों को कई बार देश से बाहर की ट्रिप प्लान करने में परेशानी होती है क्यूंकि कही बहार हिंदी कोई नहीं समझता इस वजह से कई बार बहुत से लोग घूमने का प्लान भी कैंसल कर देते हैं. आज जानते हैं भारत के अलावा ऐसे कौनसे देश हैं जहां लोग हिंदी भाषी हैं. आप इन देशों में घूमने भी जा सकते हैं. 

नेपाल 

n

नेपाल भारत का पडोसी देश है। यहां के लोग हिंदी बोलना जानते है. भारत और नेपाल दोनों देशों की संस्कृति भी कुछ हद तक समान हैं. यहां  काठमांडू, चितवन नैशनल पार्क, बोधनाथ और मंकी टैम्पल लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं जहाँ आप घूम सकते हैं। 

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका 

usa

इस लिस्ट में यूनाइटेड स्टेट्स का नाम भी शामिल है. यहां 6 लाख 50 हजार लोग हिंदी में बात करना जानते हैं. अगर आपको थोड़ी बहुत अंग्रेजी आती है तो आपका यहां काम बन जाएगा. घूमने के लिए यहां एक से बढ़कर एक जगह हैं। 

फिजी 

f

फिजी ऐसा देश है जहां हिंदी काफी बोली जाती है. यहां 300 से ज्यादा द्वीप हैं जहां घूमने में मजा ही आ जाएगा. आप फिजी म्यूजियम, श्री सिवा सुब्रमन्यम स्वामी मंदिर, नाविलावा और स्नेक गोड केव देखने जा सकते हैं.

पाकिस्तान 

p

पाकिस्तान में हिंदी भाषी लोग के साथ उर्दू भाषी भी हैं उर्दू भी भारतीयों को आसानी से समझ आ जाती है. यहाँ का करतारपुर साहिब गुरुद्वारा काफी फेमस हैं जहाँ घूमने के लिए कई लोग पाकिस्तान जाते हैं. 

सिंगापुर 

s

यहां भी हिंदी बोलने वाले लोग आपको मिल जाएंगे. यहां घूमने के लिए सिंगापर फ्लायर, चाइनाटाउन, बोटानिक गार्डन और सिंगापुर जू की सैर की जा सकती है। 

From Around the web