Indias-best-dancer - शो के जजों के दिलों को छू गई विपुल और रक्तिम की डांस परफॉर्मेंस , वायरल हो रहा प्रोमो वीडियो

Indias-best-dancer - शो के जजों के दिलों को छू गई विपुल और रक्तिम की डांस परफॉर्मेंस , वायरल हो रहा प्रोमो वीडियो

 
ibd

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 3 में बेस्ट 13 कंटेस्टेंट्स को 10 के परफेक्ट स्कोर से आगे बढ़कर हर जज से एक एक्स्ट्रा पॉइंट जीतना होगा। इस मौके पर दिल्ली के विपुल कांडपाल और उनके कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया 'मैं जहां रहूं' गाने पर दिल छू लेने वाले एक्ट के साथ एक खास माहौल बना देंगे। 

जजस हो जाएंगे भावुक 

उनकी परफॉर्मेंस में दो भाइयों की कहानी होगी जो एक दूसरे से रूठे हुए हैं। इस प्रेजेंटेशन के बाद तीनों जज टेरेंस लुइस, सोनाली बेंद्रे और गीता कपूर की आंखों में आंसू भर आएंगे। होस्ट जय भानुशाली कहते नजर आएंगे कि उन्होंने ऐसा बहुत कम देखा है जब टेरेंस लुइस इतने भावुक हुए हों'। 

टेरेंस लुइस ने की विपुल की तारीफ 

टेरेंस लुइस बताएंगे- 'जब आप किसी और से लड़ते हैं तो आप घर आ सकते हैं, लेकिन यदि घर में कुछ होता है तो उस स्थिति का सामना करना आसान नहीं होता। मैं आज विपुल को फुल मार्क्स देना चाहता हूं क्योंकि वो बड़ी गहराई से इस एक्ट को सामने लाया है।

बहुत कम डांसर्स ऐसे हैं जो सिर्फ अपने चेहरे के एक्सप्रेशन्स से नहीं बल्कि अपनी बॉडी लैंग्वेज में इस तरह की समझ पैदा कर पाते हैं। आज आप चुम्मेश्वरी थे। टेरेंस लुइस ने रक्तिम की तारीफ करते हुए कहा -आपने बड़ी मैच्योरिटी के साथ इस कॉन्सेप्ट के बारे में सोचा और इसे डांस के जरिए जाहिर किया। मुझे आप पर गर्व है'। 

alsoreadJennifer Mistry Bansiwal - तंगी से जूझ रहीं हैं रोशन भाभी , मेकर्स ने नहीं दिया 3 महीने का पैसा

विपुल के बड़े भाई दीपेश आएंगे शो में नजर 

विपुल को सपोर्ट करने कतर से उनके बड़े भाई दीपेश भी आएंगे। दीपेश और विपुल 7 साल बाद एक दूसरे से मिलेंगे। दीपेश बताएंगे कि किस तरह विपुल उनकी गैरमौजूदगी में उनके पैरेंट्स का ख्याल रख रहे हैं। कैसे उन्होंने डांस छोड़कर कॉरपोरेट करियर अपनाया ताकि उनके छोटे भाई का डांसर बनने का सपना पूरा हो सके। 

From Around the web