Tv-celebrities-death -किसी की हादसे में हुई मौत तो किसी ने 25 साल की उम्र में किया सुसाइड , कम उम्र में चल बसे ये सितारे

Tv-celebrities-death -किसी की हादसे में हुई मौत तो किसी ने 25 साल की उम्र में किया सुसाइड , कम उम्र में चल बसे ये सितारे

 
p

सोमवार को एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया। कल रात 1 बजे नितेश पांडे का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। इस सप्ताह की शुरुआत में आदित्य सिंह राजपूत भी अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे। टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्स रहे हैं जिन्होंने बेहद कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। आइए जानते हैं इन सेलेब्स के बारे में-

वैभवी उपाध्याय

32 साल की वैभवी अपने मंगेतर जय सुरेश गांधी के साथ हिमाचल प्रदेश में तीर्थन घाटी घूमने जा रही थीं। तभी एक टर्न पर उनकी कार नियंत्रण खो बैठी और 50 फीट नीचे जा गिरी। इस हादसे में वैभवी की मौत गई लेकिन उनके मंगेतर बच गए। वैभवी ने सीआईडी, संरचना, अदालत, सावधान इंडिया, लेफ्ट राइट लेफ्ट, डिलीवरी गर्ल और इश्क किल्स जैसे टीवी शोज में काम किया है।

नितेश पांडे

51 साल के नितेश पांडे कल रात नासिक के पास इगतपुरी के ड्यू ड्राप होटल में रुके थे और इसी होटल में उन्हें मृत पाया गया। जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई। कुछ तो लोग कहेंगे, एक रिश्ता साझेदारी का जैसे टीवी शोज में काम करने के अलावा नितेश ने ओम शांति ओम, बधाई दो, मदारी और दबंग 2 जैसे फिल्मों में भी काम किया है।

आदित्य सिंह राजपूत

सोमवार को 32 साल के टीवी एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत की मौत हो गई थी। उनके घर के बाथरूम में उनकी लाश मिली थी। आदित्य ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म मैंने गांधी को नहीं मारा और क्रांतिवीर के अलावा वे रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में भी नजर आए थे।

alsoreadHussain-kuwajerwala - 'कुमकुम प्यारा सा बंधन' के 'सुमित' का बदल गया है लुक , फैंस कहेंगे-'क्या ये 45 साल के हैं'

वैशाली ठक्कर

16 अक्टूबर 2022 को एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने सुसाइड कर लिया था। वैशाली ने ये रिश्ता क्या कहलाता है, ससुराल सिमर का जैसे टीवी शो में काम किया था।

From Around the web