Tejasswi Prakash - karan kundra - तेजस्वी और करण कुंद्रा का हुआ ब्रेकअप , एक पोस्ट ने उड़ाईं फैंस की नींद

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अपने रिलेशनशिप के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। दोनों को लेकर खबर आई थी कि मार्च में दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं। लेकिन अब करण कुंद्रा की एक पोस्ट ने लोगों की नींदें उड़ा दी हैं। करण कुंद्रा की इस पोस्ट को देखने के बाद लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि उनके और तेजस्वी प्रकाश के बीच झगड़ा हुआ है और बात ब्रेकअप तक पहुंच गई है। करण कुंद्रा अपनी इस पोस्ट के लिए ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गए हैं।
करण ने शेयर कि पोस्ट
करन ने अपने ट्विटर हैंडल से एक शायरी शेयर की थी। उस शायरी में लिखा था- "ना तेरी शान कम होती, न रुत्बा घटा होता। जो घमंड में कहा, बस वही हंस कर कहा होता।" करण कुंद्रा की इस पोस्ट को लेकर लोगों ने ये कयास लगाना शुरू कर दिया है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। कई यूजर्स ने तो उनको बातें सुलझाने तक की सलाह दी है।
यूजर्स कर रहे कमेंट
करण कुंद्रा की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- "उसे बातें चाशनी में डुबोकर कहना पसंद नहीं है, वो जो बोलती है मुंह पर बोलती है।" दूसरे यूजर ने लिखा- "ये ध्यान खींचना नहीं है तो क्या है। कौन सोशल मीडिया पर आकर अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में ऐसा कहता है। आप फोन पर बात कर के भी चीजें साफ कर सकते है।
alsoreadNimrit Kaur ahluwalia - शिव ठाकरे संग अपने रिलेशनशिप पर निमृत कौर ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बात
एक यूजर ने करण कुंद्रा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल का उदाहरण दिया। यूजर ने लिखा- "ये लोग सच में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ही हैं ना। वो दिन दूर नहीं जब ये लोग ट्विटर पर वरुण और दिव्या की तरह निजी चीजों की चर्चा करेंगे। अभी जो तुम्हारे रिलेशनशिप की सराहना करते हैं, वही आगे चलकर थूकेंगे।"