spandan-chaturvedi- 16 साल की हो गई हैं 'उड़ान' की 'चकोर', तस्वीरें देख फैंस बोले - 'क्या ये वही छोटी बच्ची है'

सीरियल 'उड़ान' की नन्ही सी 'चकोर' जिसे उसके माता-पिता जन्म से ही गिरवी रख देते हैं। इस मासूम सी बच्ची का असली नाम स्पंदन चतुर्वेदी है। स्पंदन अब 16 साल की हो गई है और उसका लुक भी बदल गया है लेकिन उनके चेहरे की मासूमियत अब भी वैसी ही है।
उड़ान से मिली पहचान
स्पंदन चतुर्वेदी का जन्म मुंबई उल्हासनगर में 25 अगस्त 2007 को हुआ था। स्पंदन ने काफी छोटी उम्र से एक्टिंग शुरु कर दी थी। सबसे पहले वह सीरियल एक वीर की अरदास...वीरा में नजर आई थीं लेकिन उन्हें बड़ी पहचान उड़ान से मिली।
इन सीरियल में भी आई नजर
बाद में उन्हें संस्कार - धरोहर अपनों की में कास्ट किया गया । इसके बाद वह द सूट लाइफ ऑफ करण एंड कबीर में कैमियो के रूप में दिखाई दीं । फरवरी 2014 में चतुर्वेदी ने कलर्स टीवी के शो मधुबाला - एक इश्क एक जूनून में युवा मधुबाला की भूमिका निभाई । अगस्त 2014 - फरवरी 2016 में उन्होंने कलर्स टीवी के शो उड़ान में 'चकोर' की भूमिका निभाई। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेता के लिए ज़ी गोल्ड अवार्ड सहित कई पुरस्कार जीते ।
फिल्म आरआरआर में आई नजर
स्पंदन ने कई फिल्मों में भी काम किया है। फिल्म आरआरआर में भी स्पंदन नजर आई थीं। इस फिल्म में स्पंदन ने आलिया के बचपन का किरदार यानी यंग सीता का किरदार निभाया था।