Sachin Shroff - जूही परमार से तलाक के बाद सचिन श्रॉफ करने जा रहे हैं दूसरी शादी

Sachin Shroff - जूही परमार से तलाक के बाद सचिन श्रॉफ करने जा रहे हैं दूसरी शादी

 
ss

टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आने वाले सचिन श्रॉफ इन दिनों सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने इस सीरियल को ज्वाइन किया है जिसमें वह तारक के किरदार में नजर आ रहे हैं। अब सचिन श्रॉफ दूसरी शादी करने जा रहे हैं। उनकी पहली शादी जूही परमार से हुई थी लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों का तलाक हो गया। अब सचिन तलाक के पांच साल बाद दूसरी शादी कर रहे हैं। 

कब होगी शादी

सचिन श्रॉफ 25 फरवरी को शादी करने वाले हैं। उनकी शादी किस लड़की से हो रही है इस बात की जानकारी किसी को नहीं है। सचिन ने अपनी दुल्हन की डिटेल को सीक्रेट ही रखा है। सचिन के एक करीबी ने बताया है कि लड़की की पहचान को गोपनिय रखा गया है।

होने वाली दुल्हन टीवी इंडस्ट्री की नही है। वह पार्ट टाइम इवेंट ऑर्गनाइजर और इंटीरियर डिजाइनर है। वह सचिन की बहन की दोस्त है। दोनों की लव स्टोरी फैरी टेल की तरह नहीं है और ना ही दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। सचिन के परिवार ने कुछ समय पहले ही उन्हें शादी की सलाह दी थी। इसलिए उन्होंने शादी करने का फैसला लिया।'alsoreadKamya-punjabi - शादी से लेकर अफेयर्स तक, जाने काम्या पंजाबी की लव लाइफ के बारे में 

9 साल तक रहा जूही परमार संग रिश्ता

सचिन श्रॉफ ने 2009 में जूही परमार संग शादी की थी। दोनों की एक प्यार बेटी है लेकिन जूही और सचिन का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला। दोनों ने 2018 में तलाक ले लिया। वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने से पहले 'डबल एक्स एल' में सोनाक्षी सिन्हा और हिमा कुरैशी संग दिखाई दिए थे। 

From Around the web