जानिए करण कुंद्रा का किस्मत कनेक्शन, कार्तिक से पहले कराया इस एक्टर को इंतजार

जानिए करण कुंद्रा का किस्मत कनेक्शन, कार्तिक से पहले कराया इस एक्टर को इंतजार

 
.
अभिनेता करण कुंद्रा नए शो 'तेरे इश्क में घायल' में एक खास किरदार निभा रहे हैं। उनके अभिनय की शुरुआत के पीछे एक बहुत ही दिलचस्प कहानी है। पिता एसपी कुंद्रा की तरह वे भी बिजनेस करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई भी की, लेकिन प्रोड्यूसर एकता कपूर के साथ फेसबुक पर हुई चैट ने उनकी जिंदगी बदल दी। सीरियल 'कितनी मोहब्बत है' में काम करने का मौका उनका नया करियर बन गया और फिल्म 'मुबारकां' में काम के लिए मिली तारीफों ने उनके लिए बड़े पर्दे पर आने का रास्ता खोल दिया। और इस फिल्म में भी उन्हें किस्मत से काम मिल गया।

करण कुंद्रा ने क्या कहा?

करण कुंद्रा कहते हैं, 'मैंने एक्टिंग के बारे में कभी नहीं सोचा था। यह भी बड़ी दिलचस्प कहानी है। पापा हमेशा कहते थे कि बिजनेस करना है तो उसी के अनुसार पढ़ाई करो। साल 2008 में एकता कपूर ने फेसबुक पर अपनी एक फोटो भेजी थी और फेसबुक पर ही एकता कपूर का जवाब आया था. उन्होंने पूछा, एक्टिंग करोगे? अभी मुंबई पहुंचा और तीन दिन बाद एकता कपूर के सीरियल 'कितनी मोहब्बत है' के सेट पर था।read also:

bigg boss 16:बिग बॉस 16 को जल्दी मिलने वाला है अपना विनर, जानिए किस वजह से रहा यह सीजन खास

पहली बार डायलॉग बोलना भी नहीं आता था?

करण कुंद्रा कहते हैं, 'मुंबई आ जाओ और तीन के बाद मैं शूट पर था। जब मैं पहली बार सेट पर आया था तो मुझे डायलॉग बोलना भी नहीं आता था? उस वक्त अनिल वी कुमार जी मेरे शो के डायरेक्टर थे, उन्होंने मुझे सब कुछ सिखाया। उनका अपना एक अलग सफर था। बिहार से आने के बाद वह मुंबई के रेलवे स्टेशन पर बेल्ट बेचते थे, एक ढाबे में काम करते थे. स्पॉटब्वॉय का काम किया, फिर रमन कुमार ने अपना पर्सनल बॉय रख लिया। उनकी लगन और मेहनत को देखकर रमन कुमार ने उन्हें अपना सहायक बना लिया। अपनी मेहनत के दम पर वे धीरे-धीरे चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर बन गए। एक दिन शॉट लेते वक्त एकता कपूर की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने उन्हें सीरियल का डायरेक्टर बना दिया।

कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा

कितनी मोहब्बत है के बाद करण कुंद्रा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 'ये कहां आ गए हम', 'प्यार तूने क्या किया', 'दिल ही तो है', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'हॉरर स्टोरी', 'मुबारकां', 'डॉली किट्टी' जैसे कई शोज कर चुके करण कुंद्रा और वो चमकते सितारे'' जैसी कई फिल्में भी कर चुकी हैं। 'मुबारकां' से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए करण कुंद्रा कहते हैं, 'अनीस बज्मी जब 'मुबारकां' बना रहे थे तो उस फिल्म के लिए उन्हें एक पंजाबी लड़के की जरूरत थी। उस फिल्म की कास्टिंग मुकेश छाबड़ा कर रहे थे। मैंने ऑडिशन दिया और 'एमटीवी रोडीज राइजिंग' की शूटिंग के लिए चला गया। वही ऑडिशन अनीस बज्मी को पसंद आया। उनकी टीम के लोग बार-बार मुझे फोन कर रहे थे कि लेकिन जहां हम शूटिंग कर रहे थे वहां नेटवर्क नहीं था। अनीस भाई चाहते तो किसी और को फिल्म में ले सकते थे, लेकिन उन्होंने एक महीने तक मेरा इंतजार किया।

From Around the web