khatron ke Khiladi 13:इस एक्टर को अपने शो में देखना चाहते हैं रोहित शेट्टी, ऑफर की मोटी रकम

khatron ke Khiladi 13:इस एक्टर को अपने शो में देखना चाहते हैं रोहित शेट्टी, ऑफर की मोटी रकम

 
.

रोहित शेट्टी का हिट रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' (खतरों के खिलाड़ी सीजन 13) दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। यही वजह है कि अब फैंस इसके नए यानी 13वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये स्टंट शो जल्द ही शुरू होगा. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि इस बार इस शो में कौन- कौन से चेहरे नजर आएंगे. काफी समय से 'खतरों के खिलाड़ी' (खतरों के खिलाड़ी सीजन 13) को लेकर कई खबरें आ रही हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब खबर आ रही है कि इस शो के लिए 'बिग बॉस 13' के पॉपुलर कंटेस्टेंट आसिम रियाज को अप्रोच किया गया है।

खतरों के खिलाड़ी 13

इससे पहले 'खतरों के खिलाड़ी 13' के कंटेस्टेंट के तौर पर प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम और शिव ठाकरे का नाम भी सामने आ चुका है। वहीं अब आसिम रियाज का नाम भी सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के मेकर्स ने असीम रियाज को 'खतरों के खिलाड़ी 13' के लिए मोटी फीस ऑफर की है. लेकिन अभी तक शो के मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. लेकिन ये सच है कि आसिम को इस स्टंट शो में देखकर उनके फैंस काफी खुश होंगे।read also:

kapil sharma:लाफ्टर चैलेंज की प्राइस मनी से कराई थी बहन की शादी ,आज करते हैं एक एपिसोड का इतना रुपया चार्ज

आसिम लोकप्रिय हैं

 

हम सभी जानते हैं कि आसिम रियाज ने 'बिग बॉस 13' में रहकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी दोस्ती भी लोगों को खूब पसंद आई थी. वह 13 के फर्स्ट रनर अप भी रहे थे। उस वक्त आसिम और उनके फैंस ने सिद्धार्थ शुक्ला की जीत पर नाराजगी जताई थी। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर काफी विवाद हुआ था। लोगों को लग रहा था कि आसिम को 'बिग बॉस 13' का विनर बनना चाहिए था। खैर, अब बात करते हैं 'खतरों के खिलाड़ी 13' की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए सीजन के कंटेस्टेंट्स में शिव ठाकरे, शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी, सौंदर्या शर्मा, मुनव्वर फारूकी और अर्चना गौतम जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं.

From Around the web