Kapil Sharma:- 14 साल की उम्र में ही काम करने लग गए थे कपिल , मिलते थे महज इतने रुपये

Kapil Sharma:- 14 साल की उम्र में ही काम करने लग गए थे कपिल , मिलते थे महज इतने रुपये

 
ks

कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'ज्विगाटो' को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर तय किया है। टीवी पर वह अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाते हैं। वह पिछले कई साल से आलीशान जीवन जी रहे हैं लेकिन उन्होंने यह काफी संघर्षों के बाद हासिल किया है। कपिल ने हाल ही में अपनी पहली सैलरी का भी खुलासा किया है।

मिलते थे बस इतने रूपए 

हाल ही में दिए इंटरव्यू में कपिल ने बताया कि उन्होंने एक फोन बूथ पर काम करना शुरू किया था। तब वह काफी छोटे थे। वे प्रति माह 500 रुपये कमाते थे। वह उस दौरान पार्ट टाइम जॉब करते थे। उन्होंने बताया कि तब वह कुछ ही घंटे काम किया करते थे। वे रात 10 बजे से एक बजे तक और फिर सुबह चार बजे से सात बजे तक ही काम करते थे।

वह 14 साल की उम्र में एक मिल में काम करते थे। वे वहां 900 रुपये प्रति महीना कमाते थे। उन्होंने बहुत से छोटे-छोटे काम किए हैं। वहां इतनी गर्मी पड़ती थी कि प्रवासी मजदूर भी अपने गांव वापस भाग जाते थे, लेकिन वह काम करते रहते थे।

इसलिए शुरू किया कम उम्र में काम 

उन्हें छोटी उम्र में पैसा कमाकर लाने के लिए नहीं कहा जाता था। वह अपने खर्चों और पॉकेट मनी के लिए छोटे-मोटे काम कर पैसे कमा लेते थे। इन पैसों से वह घर के साथ-साथ मां के लिए भी कुछ खरीद लेते थे। उन्हें घर पर पैसे मांगने में शर्म आती थी इसलिए उन्होंने कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था।

alsoreadMasterChef India 7 - शो की जज गरिमा अरोड़ा हैं प्रेग्नेंट , देने वाली हैं दूसरे बच्चे को जन्म

रिलीज़ हुई फिल्म 

कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज होते ही इस फिल्म को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये फिल्म नंदिता दास के निर्देशन में बनी है। फिल्म में कपिल एक फूड डिलीवरी बॉय का किरदार निभा रहे हैं जो रेटिंग और एल्गोरिदम की दुनिया से जूझता है।

From Around the web