Kapil sharma:- डिप्रेशन में चले गए थे कपिल शर्मा, बोले- आते थे खुद को खत्म करने के ख्याल

Kapil sharma:- डिप्रेशन में चले गए थे कपिल शर्मा, बोले- आते थे खुद को खत्म करने के ख्याल

 
ks

कपिल शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ज्विगाटो' को लेकर चर्चा में हैं। इस मूवी का ट्रेलर साल 2022 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ था। अब ये 17 मार्च को भारत में बड़े पर्दे पर आने को तैयार है। अब इसी के प्रमोशन के दौरान कपिल ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है।

कपिल ने बताया डिप्रेशन का कारण 

कपिल शर्मा की आखिरी फिल्म 'फिरंगी' थी जो साल 2017 में रिलीज हुई थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। फिल्म की असफलता के बाद कपिल को जीवन में एक कठिन दौर से गुजरना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस दौरान वो डिप्रेशन में चले गए थे। हाल ही में कपिल ने उस दौर को याद किया और बताया कि कैसे वो इससे उभरे। 

कपिल कहते है- 'एक पब्लिक फिगर के तौर पर करोड़ों लोग आपको जानते हैं। लेकिन जब आप घर आते हैं तो आप अकेले होते हैं। आप सामान्य जीवन जीने की स्थिति में भी नहीं हैं। आप दो कमरे के फ्लैट में रहते हैं और जब शाम को बाहर अंधेरा हो जाता है तो मैं यह नहीं बता सकता कि उस स्थिति में कितना बुरा लग रहा होता है।alsoreadKapil Sharma:- कपिल शर्मा शो में गेस्ट बनकर आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी? कपिल ने किया खुलासा

जाने कपिल ने आगे क्या कहा 

कपिल कहते है- 'मैं जहां से आता हूं वहां मेंटल हेल्थ ऐसी चीज नहीं है जिस पर चर्चा की जाए। मुझे नहीं लगता कि यह पहली बार था जब मैं इस दौर से गुजरा था। हो सकता है, बचपन में मुझे लो फील हुआ हो, लेकिन किसी ने नोटिस नहीं किया होगा'।

कपिल ने आगे कहा कि जब मैं उन बातों के बारे में सोचता हूं तो मुझे लगता है कि यह एक अच्छा दौर था। इसके बाद जिंदगी फिल्टर हो गई। अगर वो दौर नहीं आता तो मैंने जो अपनी जिंदगी में छोटी-छोटी चीजों का आनंद लेना सीखा है वो सब नहीं होता।

From Around the web