Drashti-dhami - दृष्टि धामी की लव लाइफ है बेहद खास, जानें

Drashti-dhami - दृष्टि धामी की लव लाइफ है बेहद खास, जानें

 
dd

दृष्टि धामी टीवी की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं। 'गीत हुई सबसे पराई' और 'मधुबाला' जैसे शोज से दृष्टि धामी हर घर में काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। आज हम आपको एक्ट्रेस दृष्टि धामी की लव लाइफ से जुड़ी हुई कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं। 

कई सालों तक की डेटिंग

दृष्टि धामी ने हमेशा कोशिश की कि उनकी लाइफ हमेशा पर्सनल ही रहे। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वह ज्यादा ओपन नहीं हुई थी। दृष्टि धामी ने 6 साल तक बिजनेसमैन नीरज खेमका को डेट किया था। उन्हें कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया था।

शादी हुई थी पोस्टपोन

दृष्टि के काम की वजह से उनकी शादी बार-बार पोस्टपोन हो रही थी। इस वजह से दोनों के बीच दिक्कतें आ रही थी। 2015 में उन्होंने नीरज से शादी कर ली थी। दोनों ने मुंबई में शादी की थी। दोनों की शादी में टीवी इंडस्ट्री के सभी स्टार्स शामिल हुए थे। शादी के बाद से दृष्टि ने शो करना कम कर दिया। काफी समय वह टीवी से दूर रही। हाल ही में उन्हें वेब शो दुरंगा में देखा गया था।alsoreadShubhangi Atre:- खास थी शुभांगी अत्रे की लव स्टोरी, इतने साल बाद क्यों हुई पति से अलग , जाने 

दोनों का रिश्ता बहुत है खास 

शादी के छह साल बाद भी उनका रिश्ता प्यार से भरा हुआ है। दोनों एक-दूसरे के साथ परफेक्ट बॉन्डिंग शेयर करते हैं। दृष्टि धामी सोशल मीडिया पर नीरज के साथ फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती हैं। 

शादी के बाद कैसी है लाइफ

एक इंटरव्यू में दृष्टि ने बताया था कि 'मुझे कोई बड़े बदलाव महसूस नहीं हुए। मेरे ससुराल वाले बहुत सपोर्टिव थे। मेरे पति हमेशा मेरे साथ रहे। अब मैं ज्यादा से ज्यादा परिवार के साथ समय बिताती हूं। मैं खूब खाने भी लगी हूं। मेरे बढ़ते वजन को लेकर जब कोई कमेंट करता है तो मैं कहती हूं ये शादी के बाद का ग्लो है।'

From Around the web