Bigg Boss 17 - बिग बॉस 17 में इन 3 कंटेस्टेंट को मिली खास पावर, प्रोमो देख लोग बोले- असली मंजुलिका तो

बिग बॉस 17 में हर दिन लड़ाई होना अब आम बात है। बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा की लड़ाई नए लेवल पर चली गई है और दोनों के बीच हर छोटी बहस लड़ाई में तब्दील हो जाती है। इसका असर अब बिग बॉस 17 के अपकमिंग एपिसोड में भी देखन को मिलने वाला है जहां अंकिता लोखंडे, ऐश्वर्या शर्मा से एक पावर खींचते हुए नजर आने वाली है।
बिग बॉस 17 का नया प्रोमो
नए प्रोमो में बिग बॉस घर वालों से कहते हैं कि घर में डरावना माहौल रहेगा। दूसरी तरफ अंकिता, खानजादी और सना मंजुलिका बनकर मेरे ढोलना गाने पर डांस करती हुई नजर आती हैं। इसके बाद बिग बॉस उनसे पूछते हैं कि उन्हें क्या लगता है कि घर में सत्ता किसके पास नहीं होनी चाहिए? इस पर अंकिता का कहना है कि मुझे नहीं लगता कि ऐश्वर्या किसी भी शक्ति की हकदार हैं। सना कहती हैं कि मुझे नहीं लगता कि ईशा अभी सत्ता संभाल सकती हैं।
यूजर्स कर रहे कमेंट
प्रोमो में आगे विक्की जैन, मुनव्वर फारूखी, नील भट्ट, अरुण मा शेट्टी और अनुराग डोभाल को एक एक कर खानजादी, सना खान और अंकिता लोखंडे चुनते हुए नजर आते हैं। इस प्रोमो को देखने के बाद लोगों ने खूब रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा- अंकिता लोखंडे असली मंजुलिका है। दूसरे यूजर ने लिखा- मंजुलिका तो ऐश्वर्या शर्मा है। तीसरे यूजर ने लिखा- फुल ड्रामेबाजी। चौथे यूजर ने लिखा- एक मंजुलिका नहीं संभलती , ये 3 ले आए।