TRP में डेली सोप को पछाड़ने लौट रहे हैं ये रियलिटी शोज,खतरों के खिलाडी 12 का नाम सबसे ऊपर

टीवी देखना हर किसी को पसंद है कुछ लोग डेली सोप देखते हैं तो कुछ लोगो को रियलिटी शोज देखना पसंद होता है आने वाला समय डेलीसोप पर भारी पड़ने वाला है क्योंकि जल्द ही कई रिएलिटी शोज आने वाले हैं ये रिएलिटी शोज आते ही टीआरपी लिस्ट में खलबली मचा देंगे फैंस लंबे समय से इन रिएलिटी शोज के आने का इंतजार कर रहे हैं इन रिएलिटी शोज के आते ही डेलीसोप का जादू कम हो जाएगा आइये आज हम आपको बताते हैं वे रियलिटी शोज आखिर कौनसे हैं
खतरों के खिलाडी 12
खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग करने के लिए सितारे केपटाउन रवाना हो चुके हैं केपटाउन में खतरों के खिलाड़ी 12 की टीम ने शूटिंग शुरू कर दी है माना जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी 12 अगस्त में धमाकेदार वापसी करेगा इस शो को रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं
झलक दिखला जा
झलक दिखला जा भी जल्द ही फैंस का मनोरंजन करेगा मेकर्स ने झलक दिखला जा के लिए टीवी सितारों को अप्रोच करना भी शुरू कर दिया है पिछले कुछ समय में कई सितारों का नाम झलक दिखला जा के साथ जोड़ा जा चुका है
बिग बॉस 16
बिग बॉस 16 को लेकर भी तरह तरह की खबरें सामने आने लगी हैं बिग बॉस 16 के मेकर्स ने इस शो को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है माना जा रहा है कि अक्टूबर तक बिग बॉस 16 टीवी पर दस्तक दे देगा इस शो को सलमान खान होस्ट करते हैं
इंडियन आइडल 13
जल्द ही इंडियन आइडल 13 टीवी पर धांसू एंट्री करने वाला है जल्द ही मेकर्स इंडियन आइडल 13 के लिए ऑडिशन का आयोजन करेंगे हालांकि मेकर्स ने अब तक भी शो के जज का चुनाव नहीं किया है पिछले साल इस शो को आदित्य नारायण ने होस्ट किया था