The Kapil Sharma Show - लोगों को पसंद नहीं आ रहा शो, खल रही कृष्णा की कमी

The Kapil Sharma Show - लोगों को पसंद नहीं आ रहा शो, खल रही कृष्णा की कमी

 
p

कुछ महीने के ब्रेक के बाद द कपिल शर्मा शो एक बार फिर लौट चुका है शो का लोगों को लंबे समय से इंतजार था इसका पहला एपिसोड शनिवार को टेलीकास्ट हुआ था जिसमें अक्षय कुमार पहले गेस्ट थे कहा जा रहा है की बहुत से लोगों को यह शो पसंद नहीं आया 

p

शनिवार को शो में अक्षय कुमार, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी सरगुन मेहता और चंद्रचूड़ सिंह नजर आए थे शो को सोशल मीडिया पर मिक्स्ड प्रतिक्रिया मिल रही है पूरे शो के दौरान लोगों ने कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह को मिस किया सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस बारें में बताया बहुत से लोगों को पहला एपिसोड कुछ खास नहीं लगा तो कुछ लोगो को दोनों कलाकारों की काफी कमी महसूस हुई

p

किसी ने कहा की वो सपना यानि की कृष्णा को मिस कर रहा है किसी ने कहा की नई कास्ट ने डिसअप्पोइंट कर दिया इस तरह के ट्वीट देखने को मिल रहे हैं किसी को नै कास्ट के साथ शो पसंद ही नहीं आया 

tkss

कृष्णा को सपना के किरदार में काफी पसंद किया जाता था उनकी एंट्री से ही शो का पूरा माहौल बदल जाता था मोनेटरी इश्यू की वजह से कृष्णा इस बार शो का हिस्सा नहीं बन सके बताया जा रहा है कि मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे है की किसी भी तरह कृष्णा को एक बार फिर से शो से जोड़ा जाए 

From Around the web