TV - ये सितारे हैं मल्टी टैलेंटेड, कोई है डांसर तो कोई रह चुका नेशनल लेवल राइफल शूटर

टीवी के स्टार्स अपनी एक्टिंग से हर घर में फेमस हैं। इन स्टार्स ने अलग-अलग किरदार निभाए हैं। और लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। कई सितारे ऐसे भी हैं जिनमें एक्टिंग के अलावा और भी कई हुनर हैं। आज हम आपको टीवी के मल्टी टैलेंटेड स्टार्स के बारें में बताने जा रहे हैं।
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी 'ये हैं मोहब्बतें' की ईशी मां से काफी फेमस हुई दिव्यांका त्रिपाठी एक्टिंग के साथ राइफल शूटिंग में भी माहिर हैं। वह भोपाल राइफल शूटिंग एसोसिएशन की मेंबर भी हैं। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली से पर्वतारोहण का कोर्स भी किया है ।
तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी ने नागिन के रोल से सबको हैरान कर दिया तेजस्वी प्रकाश ने चार साल तक क्लासिकल सिंगिंग सीखी है और उन्हें सितार बजाना भी आता है। एक्टिंग के अलावा वो गाना भी गए लेती हैं।
भारती सिंह
भारती अपनी कॉमेडी से सबको हंसाती हैं आज वो किसी की पहचान की मोहताज नहीं हैं। भारती नेशनल लेवल की शूटर रह चुकी हैं। भारती ने राइफल शूटिंग में पंजाब को रिप्रेजेंट किया था।
राकेश बापट
राकेश बापट को सब ही जानते हैं। राकेश बहुत ही अच्छे पेंटर और मूर्तिकार हैं। वह हर साल गणेश चतुर्थी पर बप्पा की मूर्ति बनाते हैं और टीवी के कई सितारों को भी बनाना सिखाते हैं।
शक्ति अरोड़ा
शक्ति आजकल 'कुंडली भाग्य' में करण लूथरा का किरदार निभा रहे हैं। शक्ति एक्टर होने के साथ टैरो कार्ड रीडर भी हैं। उन्हें एस्ट्रोनॉमी में भी काफी दिलचस्पी है।