Debina Bannerjee - देबिना ने 7 महीने में ही दिया बेटी को जन्म, इनके घर दोबारा आई लक्ष्मी

टीवी सीरियल रामायण में राम और सीता का किरदार निभा चुके गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी दोबारा माता पिता बन गए हैं। देबीना बनर्जी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। कुछ महीनों पहले ही देबीना बनर्जी ने एक बेटी को जन्म दिया था। देबीना बनर्जी 3 अप्रैल को मां बनी थीं। मां बनने के 7 महीने बाद देबीना बनर्जी के घर एक बार फिर से लड़की हुई हैं। गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी अब 2 बेटियों के माता पिता बन गए हैं।
सोशल मीडिया पर मिल रही बधाई
ये खबर सामने आते ही गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी के फैंस के बीच हंगामा मच गया है। लोग लगातार गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी को माता पिता बनने की बधाई दे रहे हैं। लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि देबीना बनर्जी 7 महीने में ही दोबारा मां बन गई हैं। मां बनने के 4 महीने बाद देबीना बनर्जी ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का एनाउंसमेंट किया था। सेलेब्स भी देबीना और गुरमीत को बधाई दे रहे हैं।
करवाया था मैटरनिटी शूट
कुछ समय पहले ही गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी ने मैटरनिटी फोटोशूट करवाया था। मैटरनिटी फोटोशूट की वजह से लोगों ने देबीना बनर्जी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया था। लोगों ने देबीना बनर्जी को ताना मारा था कि हमारी संस्कृति में मैटरनिटी फोटोशूट की कोई जगह नहीं है। फिर भी सितारे मैटरनिटी फोटोशूट करवाते हैं।
सोशल मीडिया पे रहती हैं एक्टिव
शादी के 15 साल बीत जाने के बाद भी गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी माता पिता नहीं बन पाए थे। मन्नतों के बाद गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी ने फैंस को गुडन्यूज दी थी। प्रेग्नेंसी के दौरान देबीना बनर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं। मां बनने के बाद भी गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी ने सबसे पहले अपने फैंस को खुशखबरी दी है।