Bigg Boss 16:जाने क्यों भड़की निमृत कौर अहलूवालिया पे ट्विटर की जनता

पापा ने निमृत को सही रास्ता दिखाया
निमृत कौर अहलूवालिया के पिता ने शो में कहा कि अगर उनकी पत्नी आती तो वो बेटी पर प्यार लुटाते और चले जाते, लेकिन वो खुद आना चाहते थे, ताकि अपनी बेटी को सही राह दिखा सकें. वह निमृत को समझाते हैं कि 'मंडली' के साथ रहना सही है, लेकिन अपना खेल खराब करना या उनका अनुसरण करना गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि साजिद खान दूसरे कंटेस्टेंट्स का कॉन्फिडेंस तोड़ देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम या सौंदर्या शर्मा के साथ अपना खेल खेलती हैं, तो वह आगे बढ़ेंगी, लेकिन 'मंडली' में शामिल होने के बाद वह खो गई हैं।read also:Sumbul Touqeer:संभल की टीम ने लगाई साजिद और सलमान की क्लास
निमरित अपने पिता से परेशान थी
निमृत कौर अहलूवालिया अपने पिता की ये सारी बातें सुनकर उन्हें समझने की बजाय उन पर चिल्लाने लगीं. वह कहने लगी कि वह जो चाहे करे, लेकिन उसके माता-पिता कभी खुश नहीं होते। वह उनसे हमेशा नाखुश रहता है। निमरित ने अपने पिता की एक भी बात नहीं सुनी और फूट-फूट कर रोने लगी कि उसके अपने माता-पिता उसे नहीं समझते। उन्हें मूर्ख साबित करो। वे चाहे कुछ भी कर लें, लेकिन वे उनका समर्थन नहीं करते।
निमरित पर ट्विटर के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा
अब बाहरी दुनिया की बात करें तो निमृत का अपने पिता के प्रति व्यवहार किसी को पसंद नहीं आ रहा है. यूजर्स का कहना है कि निमृत के पिता सही राय दे रहे थे, लेकिन निमृत उनकी बात सुनने के बजाय उनसे लड़ने लगे, जो कि गलत है. कोई ट्विटर पर लिख रहा है कि 'लव जिहाद में लड़कियां ऐसे करती हैं...'। किसी ने उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा 'साइको'. आइए आपको दिखाते हैं ट्विटर पर लोगों का रिएक्शन।