Bigg Boss 16 - अब्दु और साजिद के बाद क्या अब सुंबुल तौकीर होंगी बाहर ? जाने क्या है पूरा मामला ?

बिग बॉस 16 से पिछले हफ्ते तीन कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर होना पड़ा। एक को नॉमिनेशन तो दो को वर्क कमिटमेंट्स के चलते शो से अलविदा लेना पड़ा। अब कहा जा रहा हैं कि सुंबुल तौकीर खान भी शो से बाहर होने वाली हैं। इसके पीछे की वजह हैं उनके पापा।
सुंबुल को लेकर सामने आई ये खबर
सुंबुल तौकीर को लेकर कहा जा रहा कि साजिद खान और अब्दू रोजिक के बाद अब सुंबुल तौकीर खान भी बाहर होने वाली हैं। वे शो से वॉलेंट्री एग्जिट लेने जा रही हैं क्योंकि उनके पापा बीमार हैं।
सुबुंल के पापा ने शेयर किया वीडियो
सोशल मीडिया पर उनके पापा ने रिएक्ट किया है। पापा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा- "नमस्कार, आज सुबह से लगातार मुझे मैसेज आ रहे हैं, कॉल्स आ रहे हैं। मुझे पता चला है कि कुछ पोर्टल्स पर और यूट्यूब पर ये खबर चलाई जा रही है कि मेरी तबीयत बहुत ज्यादा खराब है। इसलिए सुंबुल वॉलेंट्री एग्जिट ले रही हैं।"
alsoreadBigg Boss 16: क्या बिग बॉस में फिर से एंट्री करेंगे अब्दु रोजिक ? जाने
सुबुंल के शो छोड़ने का सच
उन्होंने आगे कहा- "मैं आप सबको बता दूं कि ये न्यूज एकदम फेक है। मैं एकदम ठीक हूं । मुझे कुछ नहीं हुआ है। आप किसी भी अफवाहों में बिलकुल न फंसे और सुंबुल को लगाकार वोट करें। आपकी दुआओं से मैं अभी 100 साल और जिऊंगा।
इन कंटेस्टेंट्स पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार
बिग बॉस 16 से इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट किए गए हैं। इन चारों में से किसी एक कंटेस्टेंट का सफर अगले हफ्ते शो से हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा। शो से इस हफ्ते सुंबुल तौकीर, टीना दत्ता, शालीन भनोट और सौंदर्या शर्मा नॉमिनेटेड हैं।