World cup Points Table - Points Table में हुआ उलटफेर, 10वें स्थान पर पहुंची ये टीम नंबर-3 पर

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पिछले 10 दिन में कई मुकाबले खेले गए हैं। सभी टीम कम से कम 6-6 मुकाबले खेल चुकी है। अंक तालिका में शुरुआती मुकाबलें के बाद जो स्थिति थी अब वो पूरी तरह से बदल चुकी है। भारत और साउथ अफ्रीका को छोड़कर बाकी टीमों की स्थिति में गजब का बदलाव देखने को मिला है।
पहले और दूसरे स्थान को छोड़ दें तो टॉप चार में जो टीमों इस वक्त मौजूद है उसमें से एक टीम को सबसे नीचे 10वें नंबर तक पहुंच गई थी। जो टीम इस वक्त चौथे स्थान पर है वो सबसे उपर पहले नंबर पर काबिज हुई थी।
10वें नंबर की टीम का चमत्कारी खेल
साउथ अफ्रीका की टीम पहले, भारत दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया अब तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। लगातार दो हार के बाद यह टीम 10वें नंबर तक खिसक गई थी। टीम ने लगातार 4 मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए टॉप 3 में जगह बना ली।
टॉप पर काबिज टीम खिसकी नीचे
न्यूजीलैंड की टीम सबसे उपर पहले स्थान पर पहुंच गई थी। इंग्लैंड, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को टीम ने हराया था। इसके बाद भारत से हार मिली। फिर उसे लगातार तीन हार और मिली। इस वक्त टीम चौथे नंबर पर पहुंच गई है।