Virat-kohli-net-worth- क्रिकेट के साथ-साथ कमाई में भी कोहली नंबर 1, जाने कितनी है उनकी संपत्ति

विराट कोहली ने क्रिकेट में कई बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। क्रिकेट के अलावा कमाई के मामले में भी विराट कई खिलाड़ियों से आगे हैं। क्या आप जानते हैं विराट कोहली हर साल कितना पैसा कमाते हैं ,उनके पास कितनी संपत्ति है। आइये आपको बताते हैं विराट कोहली की प्रॉपर्टी में 5 बेशकीमती चीजें कौन-सी हैं।
प्रॉपर्टी में किया बड़ा निवेश
आईपीएल और विज्ञापन से उन्हें तगड़ी कमाई होती है। उन्होंने प्रॉपर्टी, स्टार्टअप और रेस्टोरेंट बिजनेस में निवेश किया है। उनकी अनुमानित संपत्ति 1000 करोड़ से ज्यादा है। मुंबई में उनका आलीशन घर है जिसके लिए उन्होंने 34 करोड़ रुपये चुकाए थे।
गुरुग्राम में बंगला
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 2022 में 8 एकड़ में फैला एक विला खरीदा था जिसकी कीमत 19 करोड़ रुपये है। इसके अलावा दोनों ने 13 करोड़ रुपये की कीमत वाली एक और प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया है। विराट कोहली के पास ग्रुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 में भी 10,000 स्क्वेयर फीट का एक शानदार बंगला है। इस बंगले की कीमत 80 करोड़ रुपये है।
कार और वॉच का शानदार कलेक्शन
विराट कोहली के पास लक्जरी लग्जरी वॉचेस का एक शानदार कलेक्शन है। इसमें 36 बैगुएट-कट हीरे से जड़ी रोलेक्स डेटोना रेनबो एवरोज़ गोल्ड वॉच शामिल है जिसकी कीमत 4.6 करोड़ रुपये है।
उनके कलेक्शन में एक से बढ़कर एक कारें हैं। इनमें 40 करोड़ की बेंटले कॉन्टिनेटल, Audi R8 LMX (3 करोड़) और अन्य महंगी कारें शामिल हैं।