Virat Kohli ने कुमार संगकारा को टक्कर दे दर्ज किया एक नया रिकॉर्ड,टॉप पर है सचिन

शिकार बनो
दरअसल, विराट कोहली अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 19वें बल्ले से डेब्यू करने वाले गेंदबाज का शिकार बने हैं। उन्होंने संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी की। कोहली 490 मैचों में कुल 19 बार डेब्यूटेंट गेंदबाज का शिकार बने हैं। वहीं, संगकारा को 594 मैचों में 19 बार नवोदित गेंदबाज ने आउट किया है। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर काबिज हैं।read also:
Ranji trophy:भारतीय टीम से बाहर चल रहे Mayank agarwal ने मचाया तहलका, ठोका तूफानी शतक
सबसे ज्यादा सचिन आउट हुए हैं
सचिन 664 मैचों में सबसे ज्यादा 35 बार डेब्यू करने वाले गेंदबाज का शिकार बने हैं। उनके बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने हैं जो 652 मैचों में 23 बार आउट हुए हैं। बांग्लादेश के महमूदुल्लाह ने 386 मैचों में 23 बार, भारत के मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 433 मैचों में 23 बार, वेस्टइंडीज के डेसमंड हेन्स ने 354 मैचों में 22 बार, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ ने 493 मैचों में 20 बार, भारत के राहुल द्रविड़ ने 509 मैचों में 20 बार और केवल भारत वीवीएस लक्ष्मण 220 मैचों में 20 बार आउट हुए हैं।
विराट कोहली लगातार 37वीं पारी में शतक नहीं लगा पाए
लगातार 37वीं पारी में नाकाम रहे कोहली बता दें कि विराट कोहली लगातार 37वीं पारी में शतक नहीं लगा पाए हैं। कोहली का पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था। तब से कोहली छह अर्धशतक लगा चुके हैं। गौरतलब हो कि विटट लगातार 10 पारियों में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। उनका पिछला अर्धशतक 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था। तब कोहली ने 79 रन की पारी खेली थी।