SRH vs RCB - विराट कोहली ने लगाया तूफानी शतक , प्लेऑफ की रेस में बरकरार आरसीबी

आईपीएल 2023 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत हासिल कर ली है। आरसीबी ने कोहली और डुप्लेसी के बीच 172 रन की साझेदारी से जीत दर्ज की। इस जीत से आरसीबी के 13 मैच में 14 अंक हो गए हैं और टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है। सनराइजर्स की टीम पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। टीम के 13 मैच में सिर्फ आठ अंक है और वह अंतिम स्थान पर है।
विराट और फाफ की जोड़ी ने पक्की की जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी को डुप्लेसी और कोहली की जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 64 रन बनाए। कोहली ने शुरुआती दो गेंद पर चौके जड़े और फिर अगले ओवर में भी दो चौके मारे। डुप्लेसी ने लगातार तीन चौके मारे। उन्होंने भुवनेश्वर की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका भी मारा।
2019 के बाद उनका पहला शतक
कोहली ने छक्के के साथ 62 गेंद में अपना छठा आईपीएल शतक पूरा किया जो 2019 के बाद उनका पहला शतक है। वह अगली ही गेंद पर फिलिप्स को कैच दे बैठे। डुप्लेसी भी अगले ओवर में नटराजन पर चौका जड़ने के बाद त्रिपाठी के हाथों आउट हो गए।
alsoreadIPL 2023:लखनऊ सुपर जायंट्स अपने आखिरी ग्रुप-स्टेज गेम में मोहन बागान की जर्सी पहनेगी
विराट ने कही ये बात
विराट ने कहा- ''हम अच्छी शुरुआत चाहते थे। मैं इम्पैक्ट डालने वाली पारी खेलना चाहता था। मुझे गेंदबाजों को निशाने पर लेना था और गेम को सही समय पर आगे लेकर जाना था''। ''मैं पुराने रिकॉर्ड्स के बारे में नहीं सोचता हूं। क्रिकेट में मैच कैसे जीते जाते हैं और मैंने ये लंबे समय तक किया है। ऐसा नहीं है कि जब मैं खेलता हूं तो मेरी टीम को जीत नहीं मिलती है''।