Shimron Hetmyer vs Sam Curran - गेंदबाज को घेरने लगा बल्लेबाज, IPL में फिर हुआ तनातनी

Shimron Hetmyer vs Sam Curran - गेंदबाज को घेरने लगा बल्लेबाज, IPL में फिर हुआ तनातनी

 
ipl

आईपीएल 2023 के 66वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। पंजाब ने 20 ओवर में 187 रन बनाए थे जिसके बाद रॉयल्स ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैच में पंजाब किंग्स के गेंदबाज सैम कुरेन और हेटमायर के बीच बहसबाजी देखने को मिली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

जाने क्या हुआ मैच में 

राजस्थान की पारी के 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हेटमायर को पुल शॉट मारने के चक्कर में मिस कर गए और गेंद विकेटकीपर के पास चली गई जिसके बाद गेंदबाज ने आउट की अपील की। अंपायर ने हेटमायर को कैच आउट करार दे दिया। हेटमायर ने DRS रिव्यू किया। थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया। इसी दौरान गेंदबाज और बल्लेबाज एक दूसरे से बहस करने लगे। 

वीडियो हो रहा वायरल 

19वें ओवर में जब हेटमायर ने कुरेन के खिलाफ चौका लगाया तो बल्लेबाज ने चिढ़ाने की कोशिश की और बल्ला उठाकर गेंदबाज के पास से घेरा बनाकर निकलते हुए नजर आए। कुरेन ने हेटमायर की इस स्लेजिंग पर कोई रिएक्शन नहीं दिया लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

alsoreadRinku Singh KKR vs Naveen-ul-Haq - रिंकू सिंह ने नवीन उल हक और पंड्या की अटका दी थी सांसे, देखें आखिरी 12 गेंदों का रोमांच

कोनसी टीम करेगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई 

राजस्थान के साथ मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के भी 14-14 अंक है। इन दोनों टीमों को रविवार को यानी आज अपना आखिरी लीग मैच खेलना है। इन मैचों में अगर इन दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ता है तो बेहतर नेट रन रेट वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी। 

From Around the web