IPL - प्लेऑफ रेस में पिछड़ा पंजाब , आज हैदराबाद बिगाड़ सकती है RCB का खेल

IPL - प्लेऑफ रेस में पिछड़ा पंजाब , आज हैदराबाद बिगाड़ सकती है RCB का खेल

 
ipl

इंडियन प्रीमियर लीग में टॉप-4 की रेस से बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रन से हराकर उनके प्लेऑफ में पहुंचने के चांस कम कर दिए हैं। PBKS को अब टॉप-4 की रेस में बने रहने के लिए राजस्थान के खिलाफ आखिरी मुकाबला जीतना होगा। अब भी प्लेऑफ में 3 जगह बाकी हैं जिसके लिए 7 टीमों में रेस है। गुजरात क्वालिफाई कर चुकी है, हैदराबाद और दिल्ली रेस से बाहर हैं। 

क्वालिफाई करने के लिए कितने मैच जीतने होंगे?

16 से ज्यादा पॉइंट हासिल करने वाली टीम क्वालिफाई कर जाएगी। 14 से कम पॉइंट रखने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। टूर्नामेंट में 64 मैचों के बाद 2 टीमें 16 पॉइंट्स और 2 टीमें 17 पॉइंट्स के साथ लीग स्टेज फिनिश कर सकती हैं। ऐसे में टॉप-4 में बने रहने के लिए टीमों को रन रेट मेंटेन करना जरूरी है।

पंजाब के पास अब भी क्वालिफाई करने का मौका

टीम 13 मैचों में 7 हार और 6 जीत से 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है। टीम का आखिरी मैच राजस्थान के खिलाफ 19 मई को धर्मशाला में होगा। राजस्थान भी इस वक्त 13 मैचों में 12 पॉइंट्स लिए हैं। ऐसे में दोनों ही टीमों को जीत चाहिए। पंजाब अगर ये मैच जीत भी गई तो उन्हें टॉप-4 में क्वालिफाई करने के लिए अपना रन रेट बाकी टीमों से बेहतर रखना होगा। 

alsoreadIPL 2023: जानिए पीबीकेएस अपना घरेलू मैच बनाम डीसी और आरआर मोहाली के बजाय धर्मशाला में क्यों खेल रहे हैं

बेंगलुरु को जीतना ही होगा आज का मुकाबला

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में शाम 7:30 बजे से अपना 13वां मैच खेलेगी। टीम 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार के बाद 12 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। टीम का एक मैच 21 मई को गुजरात के खिलाफ होगा। दोनों मुकाबले जीतने पर टीम 16 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाएगी। 

From Around the web