PBKS Vs DC फैंटेसी-11: डेविड वॉर्नर या शिखर धवन? किसे बनाएं कप्तान?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच होगा।
आगे स्टोरी में हम फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं…
IPL 2023 का 64वां मुकाबला पंजाब किंग्स और DC के बीच बुधवार (17 मई) को खेला जाएगा। इस सीजन पिछली बार जब इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तब पंजाब किंग्स ने DC को उनके होम ग्राउंड पर 31 रनों से पराजित किया था, ऐसे में अब DC की टीम PBKS से हिसाब बराबर करना चाहेगी।विकेटकीपर
विकेटकीपर में जितेश शर्मा को ले सकते है। जितेश शर्मा शानदार खिलाड़ी है। 12 मैच में 265 रन बना चुके है। बड़ी पारी खेल सकते है।
बैटर
बल्लेबाज में डेविड वार्नर , फिल साॅल्ट और शिखर धवन को ले सकते है।
डेविड वार्नर दिल्ली के टॉप रन स्कोरर है। 12 मैच में 384 रन बना चुके है। साथ ही उनके नाम 5 हाफ सेंचुरी है।
फिल साल्ट शानदार खिलाड़ी है। 7 मैच में 2 हाफ सेंचुरी के साथ 189 रन बना चुके है।
शिखर धवन पंजाब के टॉप रन स्कोरर है। 9 मैच में 356 रन बना चुके है।
IPL 2023: एलएसजी से हारने के बाद एमआई प्लेऑफ के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकता है?
इस मुकाबले में आप डेविड वॉर्नर पर दांव खेल सकते हैं। इस सीजन वॉर्नर ने 12 मैचों में अब तक DC के लिए 5 अर्धशतक जड़कर कुल 384 रन बनाए हैं। पिछली बार जब DC और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने थी तब भी वॉर्नर ने 27 गेंदों पर 54 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी, ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप अक्षर पटेल या मिचेल मार्श को चुन सकते हो।
PBKS vs DC: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - बुधवार, 17 मई 2023
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला
PBKS vs DC: Pitch Report
इस ग्राउंड पर अब तक 11 इंटरनेशनल टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 6 लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 137 रन रहा है। इस ग्राउंड पर सर्वाधिक स्कोर साल 2015 में साउथ अफ्रीका ने बनाया था। इस मैच में अफ्रीकी टीम ने भारत के खिलाफ 19.4 ओवर में 200 रनों का लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की थी।
Punjab Kings vs Delhi Capitals Dream 11 Team
विकेटकीपर - फिल साल्ट, प्रभसिमरन सिंह
बल्लेबाज़ - डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन
ऑलराउंडर - मिचेल मार्श, अक्षर पटेल (उपकप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन
गेंदबाज़ - इशांत शर्मा, नेथन एलिस, हरप्रीत बराड़