PAK vs SA: न ज्यादा रन..न विकेट.. , पाक को हराने के बाद भगवन को किया नमन

PAK vs SA: न ज्यादा रन..न विकेट.. , पाक को हराने के बाद भगवन को किया नमन

 
km

क्रिकेट में जब कोई टीम जीतती है तो उस खिलाड़ी के चर्चे होते हैं जो अपने उम्दा प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाता है लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में एक अजूबा देखने को मिला। पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट से जीत दर्ज की लेकिन इस जीत के बाद वो खिलाड़ी चर्चा में आया जिसके नाम महज 7 रन हैं और विकेट एक भी नसीब नहीं हुआ। हम बात कर रहे हैं केशव महाराज की जो भगवान हनुमान के भक्त हैं। 

केशव महाराज का कमाल 

पाकिस्तान के गेंदबाज पूरी तरह से थे साउथ अफ्रीका पर हावी थे। देखते-ही-देखते 9 विकेट गिर गए और टीम जीत से लगभग कुछ रन दूर थी। केशव महाराज भगवान के भरोसे खेल रहे थे। अंत में जब टीम को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे तो उन्होंने चौका लगाया और जीत साउथ अफ्रीका की झोली में डाल दी। जीत के बाद इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा- ‘मुझे भगवान पर भरोसा है। एडन मार्करम और तबरेज शम्सी का प्रदर्शन देखकर अच्छा लगा, जय श्री हनुमान’। 

alsoreadRahul Dravid: विश्व कप के बाद खत्म हो जायेगा राहुल द्रविड़ का कार्यकाल, जाने कौन होगा अगला कोच

बल्ले पर लिखा था ‘ओह्म’

उनके बल्ले पर ओह्म लिखा था जिसके चलते सोशल मीडिया पर वे वायरल हैं। केशव महाराज का भारत से पुराना नाता है। 1874 में सुल्तानपुर से उनके पूर्वज साउथ अफ्रीका में बस गए। उनके पिता भी एक क्रिकेटर रहे हैं लेकिन उन्हें इंटरनेशनल खेलने का मौका नहीं मिला। महाराज जब भारत खेलने आए तो उन्होंने तिरुवनंतपुरम में भगवान के दर्शन किए थे। 

From Around the web