New Zealand vs Sri Lanka - न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना हुआ मुश्किल , सारे रास्ते हुए बंद

न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर पांच विकेट से जीत के साथ ही पाकिस्तान का भी मेगा इवेंट से लगभग बोरिया-बिस्तर बंध गया है। इसी के साथ ही करोड़ों फैंस का सेमीफाइनल में भारत-पाकिस्तान की एक बार फिर से भिड़ंत का सपना भी चूर हो गया है। पाकिस्तान के विश्व कप के सेमीफाइनल में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड का हारना जरूरी था। अब पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए रनों और विकेट के लिहाज से दो बहुत ही मुश्किल रास्ते हैं।
इंग्लैंड को देनी होगी इतने रनों के अतंर से मात
न्यूजीलैंड की जीत के बाद अब पाकिस्तान के सामने जो सेमीफाइनल का रास्ता है, उसके लिए जरूरी है कि वे पहले बल्लेबाजी करे। इसके लिए उसका टॉस भी जीतना जरूरी है। फिर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को मुकाबले में 287 रन से मात दे। इसी अंतर से मात देने के बाद पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड को नेट रन-रेट में पछाड़कर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर पाएगी।
alsoreadक्या वर्ल्ड कप 2023 के बाद कप्तानी छोड़ देंगे जोस बटलर? इंग्लैंड के कप्तान ने दिया जवाब
पाकिस्तान का दूसरा रास्ता सपने में ही हो सकता है सच
न्यूजीलैंड को नेट रन-रेट में मात देने के लिए दो सौ का लक्ष्य सात ओवरों में हासिल करना होगा। अब यह कारनामा तो रजनीकांत ही अपनी फिल्मों में कर सकते हैं। यह रास्ता भी पाकिस्तान के लिए बंद हो गया है। अगर टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड पहले बैटिंग चुनता है तो पाकिस्तान सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगा।