Mohammed Shami - इतनी नेटवर्थ के मालिक हैं शमी, जानिए कहां-कहां से होती है कमाई

टीम इंडिया के World Cup 2023 के फाइनल में पहुंचने तक के सफर में अगर कोई खिलाड़ी हीरो बनकर उभरा है, तो वह कोई और नहीं, बल्कि मोहम्मद शमी हैं। कल श्रीलंका के खिलाफ के खिलाफ जीत के बाद उनका कद और ऊंचा हो गया है। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें गूगल में ज्यादा सर्च किया जा रहा है। चलिए हम बताते हैं कि शमी कुल कितनी नेटवर्थ कितनी है।
कुल नेटवर्थ और सालाना कमाई
मोहम्मद शमी की कुल नेटवर्थ करीब 47 करोड़ रुपये हैं और उनकी सालाना कमाई सात करोड़ रुपये से ऊपर है। महीने में वह तकरीबन 55 लाख रुपये की कमाई करते हैं।
IPL और BCCI से कमाई
शमी की आईपीएल से सालाना कामई 6.25 करोड़ रुपये है। BCC के सालाना अनुबंध के तहत शमी को पांच करोड़ रुपये मिलते हैं।
कारों की कीमत है इतनी, ब्रांड फीस भी जानें
शमी के पास कई कार हैं। उनकी अधिकतम कारों की कीमत 1.5 से 2.0 करोड़ के बीच है। प्रति विज्ञापन शमी 1 करोड़ रुपये लेते हैं। शमी के कार कलेक्शन में ऑडी, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, जगुआर F टाइप और टोयटा फॉर्चूनर शामिल हैं।
फॉर्म हाउस के हैं दूर-दूर तक चर्चे
शमी का उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में फॉर्म हाउस है जो करीब 150 बीघा में फैला हुआ है। इस फॉर्म हाउस में कई पिच हैं, जिसे उन्होंने खास तौर पर बॉलिंग प्रैक्टिस के लिए बनवाया है। लॉकडाउन के दौरान सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार यहां प्रैक्टिस करने पहुंचे थे। उनके इस फॉर्म हाउस के दूर-दूर तक चर्चे हैं।