Mohammed Shami - हम 2015 और 2019 में लटक गए थे , ये क्या बोले मोहम्मद शमी?

भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 70 रन से मात देकर विश्व कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत के पास वर्ल्ड कप जीतने का यह तीसरा मौका है। 2011 में भारत में ही खेले गए वर्ल्ड कप को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया अपने नाम करने में सफल रही थी। अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को फाइनल मैच में भारत मैदान में उतरेगा। टीम इंडिया की इस जीत में मोहम्मद शमी ने अहम भूमिका निभाई है।
मैच के बाद शमी ने बीते सालों में भारत के खराब प्रदर्शन पर भी प्रतिक्रिया दी। शमी ने कहा- ‘विकेट अच्छा था। ओस का डर था। रन काफी थे। अगर ओस आ जाती तो स्थिति खराब हो सकती थी। धीमी गेंदें काम नहीं कर सकती थी। मुझे अद्भुत महसूस हो रहा है। हम 2015 और 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में लटक गए थे। इस बार हमने करके दिखाया है’।
alsoreadWorld Cup 2023 Final Prediction - हाशिम अमला ने की भविष्यवाणी, बताया किन दो टीमों के बीच होगा फाइनल
5 विकेट हॉल पर क्या बोले शमी?
मोहम्मद शमी ने कहा- ‘जो मौका मुझे दिया गया है, उसे भुनाने की कोशिश कर रहा हूं। हम नहीं जानते कि हम सबको ऐसा मौका दोबारा कब मिलेगा। मैं अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। मैंने नई गेंद से विकेट लेने की कोशिश की। मैं नई गेंद से जितना संभव हो उतना विकेट लेने की कोशिश करता हूं। मैंने केन विलियमसन का कैच छोड़ा, मुझे बुरा लगा।