Md. Siraj on James Anderson - 'उसका ईगो हर्ट कर दिया', मोहम्मद सिराज ने जेम्स एंडरसन से लिया था बदला, किया खुलासा

Md. Siraj on James Anderson - 'उसका ईगो हर्ट कर दिया', मोहम्मद सिराज ने जेम्स एंडरसन से लिया था बदला, किया खुलासा

 
p

कई बार तो खिलाड़ी आपस में मैदान पर भीड़ जाते हैं लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी भी होते हैं जो इन सब को नज़रअंदाज़ कर अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। कई खिलाड़ी उसे अपना अपमान मान कर बदले के इंतज़ार में लग जाते हैं। भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज भी कुछ इसी मिजाज के हैं। 

सिराज ने शेयर किया किस्सा 

सिराज ने इंग्लैंड दौरे का एक दिलचस्प किस्सा सुनाया- जब इंग्लैंड दौरे पर जेम्स एंडरसन ने सिराज को गाली दी थी। एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 900 से ज्यादा विकेट लिए हैं और टेस्ट में तो उनके नाम 685 विकेट है।  "ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस शो" में सिराज ने इंग्लैंड दौरे का ये किस्सा शेयर किया और बताया कि मैं और जसप्रीत भाई बल्लेबाज़ी कर रहे थे और मैं स्ट्राइक पर था और हमारे दिमाग में ये था की फ्री हिट है, बस बल्ला घुमाना हैं। 

alsoreadIPL 2023:- Points Table में मची उथलपुथल, मुंबई और चेन्नई को लगा झटका

ईगो हुआ हर्ट 

"तभी एंडरसन ने आकर मुझे गाली दी जिसके बाद मुझे गुस्सा आ गया और मैंने बोला कि तू आ बैटिंग पर। मैं उसके पास गया और बोला कि भले ही तुम्हारे 600 विकेट होंगे लेकिन तुम्हारे लिए कोई सम्मान नहीं है। इतना सुनते ही उसने गुस्सा होकर विराट भाई से जाकर मेरी शिकायत कर दी और कहा की ये खिलाड़ी क्या कह रहा है। उसका ईगो शायद हर्ट हो गया और तब उसने शायद अपने मन में कहा होगा की "मुझे गाली दें दें लेकिन ऐसा मत बोल"। 

From Around the web