Karun-nair- करुण ने शतक से मचाया हाहाकार, सालों से है वापसी का इंतजार

Karun-nair- करुण ने शतक से मचाया हाहाकार, सालों से है वापसी का इंतजार

 
kn

करुण नायर भारत का वो बल्लेबाज जो टीम इंडिया के लिए तिहरा शतक लगाकर गुमनाम हो गया। अब करुण नायर ने अपना विकराल रुप दिखाकर देशभर में शोर मचा दिया है। करुण नायर ने छक्के और चौके लगाकर विरोधी टीम के परखच्चे उड़ा दिए। 

लगाए चौके और छक्के 

करुण नायर ने कर्नाटक टी20 लीग में मैसूर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 9 छक्के और 7 चौके लगाए। करुण नायर ने महज 42 गेंद में 107 रन की पारी खेलकर हाहाकार मचा दिया है। उनकी टीम ने 20 ओवर में 248 रनों का स्कोर बना दिया। उनकी टीम की तरफ से रविकुमार समर्थ ने भी 80 रन की आतिशी पारी खेली। 

2016 में भारत के लिए ठोकी थी ट्रिपल सेंचुरी

करुण नायर ने भारत के लिए साल 2016 में टीम इंडिया में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के मैदान में 303 रनों की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। इस दौरान करुण नायर ने 2.5 दिन तक बल्लेबाजी की थी। 

alsoreadAsia Cup 2023: इस तारीख को भारतीय टीम की घोषणा होने की संभावना है

5 साल से हो रहे नजरअंदाज

करुण नायर को इस तिहरे शतक के बाद केवल 3 मुकाबलों में मौका दिया गया। इन तीन मैच में नायर ने 26, 23 और 5 रन की पारियां खेली। इसके बाद उनको ड्रॉप कर दिया गया। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2017 में खेला था। पिछले 5 सालों से नायर टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन बीसीसीआई द्वारा नायर को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। कई दिग्गज करुण नायर के पक्ष में अपने विचार भी रख चुके हैं। 

From Around the web